कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा पिछले कुछ दिनों में कई दिग्गज अभिनेताओं को अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के मंच तक लाकर लौटा चुके हैं। फिल्म मुबारकां के प्रमोशन के लिए शो के सेट पर पहुंचे अनिल कपूर और अर्जुन कपूर हों या फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन हेतु पहुंचे शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा हों। एक से बढ़ कर एक सितारों को कपिल के दर से खाली जाना पड़ा और वजह बनी उनकी बिगड़ती तबीयत। लेकिन इस बार कपिल शर्मा जिस स्टार के शूटिंग शेड्यूल पर कैंसिल हुआ उसका नाम सुनकर आप हिल जाएंगे। बॉलीवुड के शहंशाह बिग-बी यानि अमिताभ बच्चन अपने अपकमिंग शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग के लिए लेट पर पहुंचने वाले थे और शो की शूटिंग रद्द कर दी गई। हालांकि इस बार इसके लिए उनकी बिगड़ती तबीयत जिम्मेदार नहीं है। तो फिर क्या वजह है कि कपिल को बिग-बी के लिए अपना शो कैंसिल करना पड़ा।

आपको बता दें कि इस बार शो को कपिल की नासाज तबीयत की वजह से नहीं बल्कि FWICE स्ट्राइक के चलते रद्द किया गया। जी हां, FWICE यानि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉईज ने प्रोड्यूसर्स को नोटिस दिया था कि कर्मचारियों को मिलने वाली रकम में बढोत्तरी की जाए अन्यथा 15 अगस्त से कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। प्रोड्यूसर्स ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया और स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक मेकअप आर्टिस्ट से लेकर लाइटमैन तक सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इसी वजह से बिग-बी का शो पर तय किया गया शूट रद्द करना पड़ा। बता दें कि सिर्फ बिग-बी ही नहीं पद्मावती, परमाणु और शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग का काम भी इससे खासा प्रभावित हुआ है। देखना यह होगा कि यह हड़ताल कब तक बंद होती है और शूटिंग कब दोबारा से शुरू की जाएगी।

गौरतलब है कि कपिल इन दिनों काम कम, कंट्रोवर्सी के चलते ज्यादा सुर्खियों में हैं। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी ट्यूनिंग कुछ खास नहीं चल रही। बता दें कि वह उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर गेस्ट शामिल होते हैं। कपिल और सिद्धू के रिश्तों में खटास क्यों आई, यह पूरी इंडस्ट्री में सवाल बना हुआ है।