Bigg Boss 13 Khesari Lal Yadav: सलमान खान के शो बिग बॉस में अब हर रोज नए ड्रामे और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। टास्क को पूरा ना करने और उस दौरान घरवालों के झगड़े तो आए दिन देखने को मिलते हैं लेकिन शो में मस्ती मजाक भी चलता रहता है। हाल के एपिसोड में हिंदुस्तानी भाऊ जहां आसीम और सिद्धार्थ शुक्ला की नकल निकाल खूब मनोरंजन करते नजर आए थे वहीं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भी शो में शहनाज गिल (Shehnaz Gill)  का पति बनने का नाटक किया जिसका मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जैसा कि शहनाज गिल अपने आपको पंजाब की कैटरीना कैफ कहती हैं और फैंस भी उनको गुड एंटरटेनर मानते हैं। वहीं खेसारी भी अपने अंदाज और मिजाज से काफी मजाकिया और एंटरटेनर माने जाते हैं। वीडियो में दोनों खेसारी शहनाज को पत्नी बना अपने सवालों से बोलती है बंद कर देते हैं जिसे घरवाले देखते ही रह जाते हैं।

तुमको पति ऐसा चाहिए जो तुम्हारी एक ना सुने। वो सुनेगा मर जाएगा। आसिम बीच में टोकते हुए कहते हैं इसको ऐसा पति चाहिए जो हरपल इसकी तारीफ करता रहा। खेसारी कहते हैं एक बात बोले तब ना तारीफ लाएगा लाएगा। इतना तारीफ कहां से लाएगा। खेसारी आगे कहते हैं इसकी पास खूबसूरती का कोई एक प्वाइंट हो तब ना।

खेसारी आगे पारस का ध्यान अपनी तरफ दिलाते हुए कहते हैं पारस इसको ( शना) को पति ऐसा चाहिए जो इसकी एक ना सुनें। अगर ये पति से कहे सोना, बाबू मुझे मार्केट जाना है तो पति पूछे अरे कल सब्जी इतना लाया था क्या हुआ इस बात पर सभी हंसने लगते हैं। आगे शना को पत्नी बनाने की बात करते हुए खेसारी कहते हैं चलो थोड़ी देर के लिए मैं तुम्हारा पति बन जाता हूं।

खेसारी की पत्नी बन शहनाज सामने बैठती हैं। जैसे ही बेबी बोलती है खेसारी अजीब सवाल पूछने लगते हैं। खेसारी कहते हैं मां कहां है। शना कहती है पूछ के आओ ना। खेसारी कहते हैं मैं क्यों पूछूं, तुम्हारा पति होने का मतलब कि कुछ पूछो ही ना। खेसारी एक के बाद एक सवाल करते जाते हैं। आगे पूछते हैं, बाबू जी को खाना, रोटी दिया तुमने। दही में जोरन डाला कि नहीं? और मेरा लंच का क्या हुआ..। आगे और मजेदार सवाल शना से करते हैं खेसारी जिसके बाद आसीम कहा कि पहला ऐसा बंदा है जिसने शना की बोलती बंद कर दी। देखिए वीडियोः