Bhojpuri Actress Monalisa: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इस समय स्टार प्लस के शो ‘नज़र’ में डायन बन सबको चौंका रही हैं। उनके इस रूप को दर्शक काफी एन्जॉय कर रहे हैं। मोनालिसा इस शो के कई सीक्वेंस वीडियोज सहित तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के दो सीक्वेंस वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें वह दैविक के साथ फाइट करती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा- ‘आज रात। मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती…दैविक वर्सेज डायन।’ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-‘अब तक का सबसे खराब एनिमेशन।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘दैविक डायन के पीछे और डायन दैविक के पीछे। बहुत मजेदार।’ एक और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- ‘थानोस की बहन हो क्या।’ इस वीडियो में डायन (मोनालिसा) को पीटता हुआ देख एक यूजर ने लिखा-‘मजा नहीं आ रहा मैम। पिया आपको पीट रही है और आप कुछ नहीं कर पा रही हैं।’

बता दें कि मोनालिसा के इस शो को देखने वाले काफी दर्शक हैं। वह अपना पूरा ध्यान इस शो में लगाई हुईं हैं। इसके लिए वह काफी मेहनत भी कर रही हैं। डायन के रूप में वह अपनी अदायगी से लोगों पर काफी छाप छोड़ रही हैं। इस निगेटिव रोल को लेकर वह काफी रोमांचक महसूस करती हैं। एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि वह बहुत दिनों से नेगेटिव राले निभाना चाहती थी और ‘नजर’ ने उनको यह मौका दिया। वह टीवी पर इस तरह का पहला किरदार निभा रही हैं। मालूम हो कि मोनालिसा ‘बिग बॉस 10’ का हिस्सा रह चुकी हैं। वह भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस हैं। भोजपुरी में वह पवन सिंह से लेकर रवि किशन, खेसारी लाल यादव और निरहुआ जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)