‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन 10 सितंबर से शुरू हो रहा है। कपिल शर्मा भी अपनी धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं। इस सीजन में कॉमेडी का दमदार तड़का लगने वाला है, क्योंकि शो के साथ कुछ नए कलाकार जुड़ चुके हैं। हालांकि फैंस के लिए दुख की बात ये है कि इस बार कुछ कलाकार शो में पहले की तरह शामिल नहीं होंगे, जिनमें भारती सिंह भी हैं।

क्या भारती सिंह शो में नहीं दिखेंगी?

भारती सिंह ‘The Kapil Sharma Show’ में पहले की तरह रेगुलर नहीं दिखेंगी। भारती, शुरुआत से ही कह रही हैं कि वो बीच-बीच में शो में दिख सकती हैं, लेकिन फैंस उनको कपिल के शो में रेगुलर नहीं देख पाएंगे। अब कॉमेडियन ने इसकी वजह भी बताई है। भारती सिंह ने कहा कि वो पहले से ही एक शो को होस्ट कर रही हैं और ये शो लंबा चलना है।

वो ‘सा रे गा मा पा लिल चैंप’ के साथ भी कमिटमेंट कर चुकी हैं। ऐसे में अगर कपिल शर्मा शो और दूसरे शो की टाइमिंग अलग हुई तो फैंस उन्हें बीच-बीच में कपिल के शो में देख सकेंगे।

कपिल के शो में कृष्णा अभिषेक भी नहीं दिखेंगे

कृष्णा अभिषेक भी इस शो में नहीं दिखेंगे। जिसकी वजह मेकर्स के साथ एग्रीमेंट इश्यू और उनकी फीस बताई जा रही है। हालांकि गणेश चतुर्थी के मौके पर कृष्णा ने मीडिया को बताया था कि ये शो उनका भी है और वो कभी न कभी शो में जरूर लौटेंगे।

इसके अलावा कृष्णा हाल ही में कपिल शर्मा और टीम के अन्य सदस्यों के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर भी दिखे। जिसे देखकर साफ होता है कि कृष्णा शो की टीम के साथ अब भी संपर्क में हैं और देर-सवेर उनकी वापसी हो सकती है।

आपको बता दें कि भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक कपिल के शो के नए प्रोमो में भी नहीं दिखे थे।लेकिन गौरव दुबे, सिद्धार्थ सागर जैसे बेहतरीन कॉमेडियन शो से जुड़ चुके हैं। प्रोमो में दिखाया गया कि कपिल शर्मा अपने पुराने किरदार कप्पू में ही नजर आने वाले हैं और सुमोना उनकी पड़ोसन नहीं, बल्कि पत्नी बिंदू बन गई हैं। कीकू शारदा गुड़िया के किरदार में दिखेंगे। एक्ट्रेस सृष्टि रोडे भी इस शो में आ चुकी हैं, जिनके पीछे कप्पू दीवाने हुए दिखाए जाएंगे। शो की जज अर्चना पूरन सिंह भी शो के साथ बनी रहेंगी।