कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस और होस्ट भारती सिंह अक्सर अपनी मजेदार अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं और दिल खोलकर हंसने पर मजबूर कर देती हैं। भारती सिंह ने अपने करियर में लंबे समय तक कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ काम किया है, अब हाल ही में एक्ट्रेस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के बारे में खुलकर बात की है।
“कपिल का मेरी जिंदगी में बहुत बड़ा रोल है”
राज शमानी के पॉडकास्ट में जब भारती से पूछा गया कि कपिल शर्मा का उनकी जिंदगी में कितना महत्व है, तो उन्होंने तुरंत कहा – “बहुत बड़ा।” भारती ने कपिल को अपना आइकॉन बताया और कहा, “लोग कहते हैं उन्होंने ये कहा वो कहा, लेकिन मैंने उनकी मेहनत देखी है। वो अकेले बैठते हैं, उन्हें किसी राइटर की जरूरत नहीं है। बस टाइपिंग के लिए राइटर चाहिए।”
भारती सिंह के करियर में कपिल शर्मा का योगदान
भारती ने याद किया कि कपिल ने उन्हें हमेशा गाइड किया और बेहतर कॉमेडियन बनने में मदद की। उन्होंने कहा, “कपिल शर्मा के ऊपर तो कोई नहीं है। मैं आज भी उनको बहुत मानती हूं। जब भी कभी डाउन फील करती हूं, वो खुद फोन करके मोटिवेट करते हैं। मेरे लिए वो एनर्जी बूस्ट हैं।”
बैकस्टेज आज भी घबराते हैं कपिल
भारती ने कपिल के बारे में एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि भले ही स्टेज पर कपिल बेहद कॉन्फिडेंट दिखते हैं, लेकिन बैकस्टेज आज भी उन्हें घबराहट होती है और पसीना से भीग जाते हैं।
TRP Report Week 32: नंबर वन पर बरकरार ‘अनुपमा’ का ताज, TMKOC ने लगाई छलांग, जानें KSBKBT का हाल
“कपिल झूठे नहीं हैं”
भारती ने कपिल की पर्सनैलिटी की तारीफ करते हुए कहा, “कपिल बहुत डाउन-टू-अर्थ इंसान हैं। स्टेज पर वो जैसे दिखते हैं, असल में उससे भी ज्यादा अच्छे हैं। वो दूसरों की बातें सुनते हैं और सराहते हैं, क्योंकि वो बंदा झूठा नहीं हैं।”