कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रहे हर्ष लिंबाच्या के साथ 3 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। कपल अपनी शादी के कार्ड को फाइनल करने के लिए दिल्ली पहुंचा था। जहां उन्होंने एक कार्ड को फाइनल कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में भारती ने बताया कि वो शादी को लेकर एक्साइटिड नहीं हैं और उन्हें हर्ष से एक शिकायत भी है। उन्होंने कहा- मैं शादी को लेकर बिलकुल भी एक्साइटिड नहीं हूं। मैं इन्हें दिल्ली शादी के कार्ड की शॉपिंग के लिए लाई थी। लेकिन इसने तो होने वाली बीवी को कहीं घूमाया भी नहीं।

वहीं हर्ष ने बताया कि वो दिल्ली केवल भारती के डर की वजह से आए हैं। उन्होंने कहा मैं अपना घर नहीं छोड़ता लेकिन भारती के डर की वजह से आना पड़ा।भारती और हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को अपनी शादी की तारीख के बारे में बताया है। तस्वीर को शेयर करते हुए भारती ने लिखा- इसने मेरा दिल चुराया और अब मैं 3 दिसंबर को इसका सरनेम चुराउंगी।

इससे पहले एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के साथ बातचीत में बताया था कि भारती अपनी शूटिंग में काफी बिजी हैं और उन्होंने तीन तारीखों को फाइनल किया है। सभी कुछ अच्छे से कर लिया गया है और महूरत भी अच्छा है। भारती और हर्ष 3 दिसंबर को गोवा में शादी करेंगे। इसी दिन भारती की बेस्ट फ्रेंड आशका गोराडिया भी अहमदाबाद में ब्रेंट गोबल के साथ शादी करेंगी।

भारती और हर्ष काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को सगाई के बाद आधिकारिक किया। हर्ष ने भारती के लिए काफी सारे कॉमेडी शोज लिखे हैं। दोनों को साथ में इस साल नच बलिए में देखा गया था। भारती का मशहूर लल्ली किरदार भी हर्ष की कलम से ही निकला था।

https://www.jansatta.com/entertainment/