Bhabiji Ghar Par Hai: भाबीजी घर पर हैं’ छोटे परदे का एक लोकप्रिय शो है। घर-घर इस शो के चाहने वाले मिल जाएंगे। शो में हम कई एवरग्रीन सॉन्ग को बजते देखा है। अब इस शो में किशोर कुमार के मशहूर क्लासिकल सॉन्ग एक चतुर नार की धुन सुनाई देगी, वह भी एक नए अंदाज में। इस गाने को रिक्रिएट किया जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स महमूद की फिल्म ‘पड़ोसन’ के गाने ‘एक चतुर ना को रिक्रिएट कर शो में प्रयोग करेंगे। शो में इस गाने को किस समय प्रयोग किया जाएगा इसको लेकर कहानी कुछ यूं चलती है। रिपोर्ट के मुताबिक शो की मशहूर किरदार अंगूरी भाभी को क्लासिकल संगीत सिखने की चाहत जगती है।
लेकिन आमतौर पर कंजूस पति, मनमोहन तिवारी अंगूरी के लिए किसी म्यूजिक टीचर को हायर करने से मना कर देता है। जैसा कि शो में विभूति नारायण अक्सर अंगूरी और मनमोहन की गॉसिप सुन लेता है। इस बार भी ऐसा ही होता है। इन बातों को सुनकर विभूति एक म्यूजिक टीचर बनने की सोचता है। और पिल्लई नाम के म्यूजिक टीचर में तब्दील हो जाता है। विभूति एक म्यूजिक टीचर के रूप में बिल्कुल पड़ोसन के महमूद के गेटअप में नजर आएंगे। धोती कुर्ते में।
अपने गेटअप के बारे में बात करते हुए विभूति का किरदार कर रहे आसिफ शेख बताया कि, “महमूद के जादू को फिर से बनाना आसान नहीं था। मुझे किरदार को जीवंत करने के लिए उनके तौर-तरीकों और कॉमिक टाइमिंग का बारीकी से पालन करना पड़ा। वहीं अंगूरी भाभी का किरदार कर रहीं शुभांगी तारे ने पूरी तरह पड़ोसन का माहौल खड़ा करने के लिए उन्होंने 20 से अधिक बार फिल्म देखी है। शुभांगी के मुताबिक इस सिनेमाई क्लासिक को फिर से बनाना एक अद्भुत अनुभव रहा है। लोगों की मेहनत कितना रंग लाती हैे ये तो शो के इस एपिसोड को देखने के बाद ही पता चलेगा।
