बिग बॉस 13 को खत्म हुए काफी वक्त गुजर गया है। ऐसे में इसके 14वें सीजन के कंटेस्टेंट्स की तलाश शुरू हो गई है। इसमें पहला नाम भाभीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) का आ रहा था। अंगूरी भाभी के बिग बॉस के शो में हिस्सा लेने को लेकर तमाम खबरें आ रही थीं। लेकिन अब इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए इस पूरे मामले पर खुद एक्ट्रेस ने सामने से आकर जवाब दिया है।

आजतक के साथ बातचीत के दौरान शुभांगी अत्रे ने बताया, ‘हां ये बात सच है कि मुझे बिग बॉस 14 के लिए कॉल आया है लेकिन अभी मैं ‘भाभीजी घर पर हैं’ कर रही हूं। मेरे लिए मेरा सीरियल सबसे पहले है इसलिए बिग बॉस के घर जाने का फिलहाल तो कोई सवाल ही नहीं उठता है। बिग बॉस जैसा शो मेरे लिए नहीं है क्योंकि जो कंटेंट लोगों को पसंद है वो दे पाना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल होगा। झगड़ा मुझसे नहीं होता लेकिन भविष्य के बारे में मैं कुछ नही कह सकती। हो सकता है मेरा मन फ्यूचर में बदल जाए और मैं बिग बॉस का हिस्सा बनूं।’

शुभांगी ने आगे बताया, ‘टीवी पर दिखने से पहले मुझे मेरी बेटी के बारे में भी सोचना पड़ता है। मां होने के नाते मुझे मेरी बेटी का भी ख्याल रखना है और उसके बारे में भी सोचना है कि वो मुझे टीवी पर कैसे देख रही है। जिस तरह की भाषा बिग बॉस के घर में यूज होती है मैं नहीं चाहती मेरी बेटी उसे देखे। हालांकि बिग बॉस शो को मैं काफी पसंद करती हूं और ये मेरा फेवरेट शो है।’

बता दें कि शुभांगी अत्रे से पहले शिल्पा शिंदे ‘भाभीजी घर पर हैं’ सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाती थीं। ‘भाभीजी घर पर हैं’ सीरियल छोड़ने के बाद शिल्पा ने बिग बॉस सीजन 11 में ना सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि बिग बॉस की ट्राफी भी जीती थी और वो सीजन काफी चर्चित सीजन में से एक था।