TV Actor Vaibhav Mathur: ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai)धारावाहिक इस समय टीवी के सबसे चर्चित शोज में से एक है। सबकी निगाहें घड़ी की तरफ होती है कि कब साढ़े 10 बजे और मनमोहन तिवारी, विभूति नारयण के फ्लर्ट और टिका मलखान की बदमाशियों का आनंद ले सकें। काफी कम समय में इस धारावाहिक ने लोगों के दिलों में जगह बना लिया। छोटे किरदारों ने इस शो को और बेहतर बनाने का काम किया। इन्हीं में से एक किरदार है टिका राम का जिसे वैभव माथुर निभाते हैं। भाबीजी घर पर हैं में टिका का किरदार करने वाले वैभव माथुर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि टिका जैसी कुछ हरकते उनमें स्कूल टाइम से ही मौजूद थीं। वह स्कूल के समय टीचर्स की मिमिक्री किया करते थे। वैभव के लिए एक्टिंग की राह फिर भी आसान नहीं थी। मां और पिता जी नहीं चाहते थे कि टिका एक्टिंग करे। लेकिन टिका के दोस्तों ने इस बात पर मुहर लगा दी थी कि वह यहां नहीं बल्कि किसी और जगह के लिए बना है।

बारहवीं करने के बाद टिका को लग गया कि उसके अंदर एक्टिंग का कीड़ा है। पिता जी से जब इस बात का जिक्र किया कि वह एक्टर बनना चाहते हैं तो पिता ने कुछ जवाब ही नहीं दिया। इस बात को वह मजाक में ही लिए। इस दौरान वैभव थिएटर करते रहे और जयपुर ईप्टा से जुड़ने के लिए घर पर फॉर्म ले आए। फॉर्म पर सिग्नेचर के लिए मां के पास ले गए तो मां ने कह दिया-‘ये क्या ले आया उठा कर।’ वैभव ने अपनी इच्छा जाहिर की। मां ने रिएक्ट करते हुए कहा-‘तुम्हारा पागलपन यहां तक पहुंच गया है। शौक है पूरा कर लो कुछ दिन में ही सिर से भूत उतर जाएगा।’

मां-बाप के ना चाहते हुए भी वैभव की जिद ने उन्हें मुंबई ले आया और काफी स्ट्रगल करने के बाद छोटे-छोटे ऐड मिलने लगे। कई सारे ऐड करने के बाद पहली धारावाहिक उर्मिला मिली जो दूरदर्शन पर प्रसारित होती थी। इसके बाद सिलसिला चलता रहा और आज वैभव माथुर टिका राम के नाम से ज्यादा जाने पहचाने जाने लगें हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)