Bhabhiji ghar par hain: टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ लगभग हर घर में देखा जाने वाला टीवी का एक पॉपुलर शो है। इस कॉमेडी धारावाहिक में सभी कलाकार अनूठे और अलग हैं अंगूरी भाभी यानि कि शुभांगी अत्रे से लेकर विभूति नारायण मिश्रा तक सभी किरदारों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाप छोड़ने में कामयाबी पाई है। कानपुर के बाबू पुरवा कालोनी में रहने वाले कुछ परिवारों की कहानी पर आधारित ये शो नई ऊंचाईयों पर है। आइए जानते हैं हप्पू सिंह, विभूति भैया, गोरी मेम और अंगूरी भाभी एक दिन का कितना पैसा चार्ज करते हैं-
एक वेब पोर्टल में छपी खबर के अनुसार ‘सही पकड़े हैं’ डॉयलॉग से घर-घर में मशहूर होने वालीं अंगूरी भाबी यानी शुभांगी अत्रे कमाई के मामले में किसी से पीछे नही हैं। अंगूरी भाबी के किरदार के लिए शुभांगी एक दिन के 40 हजार रुपए चार्ज करती हैं। वहीं शो में उनके पति का किरदार निभाने वाले मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौड़ एक दिन का 60 हजार रुपए लेते हैं। शो में तिवारी जी का किरदार काफी अलग है जो कि अपनी पत्नी के अलावा अपने पड़ोसी गोरी मेम पर भी जमकर डोरो डालते हैं।
अनीता भाबी शो में गोरी मेम के नाम से भी मशहूर हैं। इस किरदार के लिए एक्ट्रेस सौम्या टंडन एक दिन में 60 हजार रुपए फीस लेती हैं। वहीं शो के मोस्ट पॉपुलर किरदार विभूति भैया यानी आसिफ शेख अपने इस किरदार के लिए एक दिन का 70 हजार रुपए चार्ज करते हैं। अब बात करते हैं हप्पू सिंह की। इस किरदार को निभाने के लिए योगेश त्रिपाठी एक एपिसोड का 35 हजार रुपए लेते हैं।
योगेश त्रिपाठी शो में इंस्पेक्टर बने हैं। गुलफाम कली का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस फाल्गुनी रजनी अपने इस छोटे से किरदार के लिए 20 हजार रुपए फीस लेती हैं। गुलफाम कली शो में कभी-कभी नजर आती हैं। शो में सक्सेना जी का किरदार निभाने वाले सानंद वर्मा 15 हजार रुपए प्रति दिन लेते हैं। टिका राम यानी वैभव माथुर 25 हजार रुपए दिन के हिसाब से लेते हैं। वहीं पेलू रिक्शेवाला का किरदार निभाने वाले अक्षय पाटिल 15 हजार रुपए प्रति दिन के हिसाब से चार्ज करते हैं।

