Bhabhi Ji Ghar Par Hain: टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के टीकाराम उर्फ एक्टर वैभव माथुर की एक्टर बनने की कहानी बहुत दिलचस्प है। एक इंटरव्यू के दौरान वैभव ने बताया था कि वो बचपन से ही काफी हंसी मजाक करने वाले इंसान रहे हैं। क्लास में टीचर्स की मिमिक्री और उनके चलने का स्टाइल भी कॉपी किया करते थे। उनकी इन हरकतो को देख सभी को खूब हंसते थे। उन्होंने बताया बचपन से ही उनके दोस्त कहा करते थे कि तू इस दुनिया का है ही नहीं। तुझे तो कहीं और ही होना चाहिए जा यहां से निकल और एक्टिंग में हाथ आज़मा कर देख।

इसके आगे वो कहते हैं, जैसे-जैसे वक्त गुज़रा मुझे भी एहसास होने लगा कि मुझे एक्टर बनना है। जब उन्होंने अपने पिता को बताया कि उन्हें एक्टर बनना हैं तो पिता ने कोई जवाब ही नहीं दिया। इस बात को वह मजाक में ही ले गए। इस दौरान वैभव थिएटर करते रहे और जयपुर ईप्टा से जुड़ने के लिए घर पर फॉर्म ले आए। फॉर्म पर सिग्नेचर के लिए मां के पास ले गए तो मां ने कह दिया-‘ये क्या ले आया उठा कर।’ वैभव ने अपनी इच्छा जाहिर की। मां ने रिएक्ट करते हुए कहा-‘तुम्हारा पागलपन यहां तक पहुंच गया है। शौक है पूरा कर लो कुछ दिन में ही सिर से भूत उतर जाएगा।

वैभव आगे बताते हैं कि शायद उस वक्त मेरे पैरेंट्स को नहीं लगा था कि मैं एक्टिंग को लेकर सीरीयस हू। उन्होंने जो कहा था कि एक्टिंग का भूत उतर जाएगा वो अभी तक चढ़ा हुआ है और मुझे ये सब करने में बड़ा मज़ा आता है। वैभव के मुताबिक अब उन्हें अपने शहर जयपुर जाने का बहुत कम मौका मिलता है। इस लिए उनके पैरेंट्स ही उनसे मिलने मुंबई आ जाते हैं और अब वो जब अपने बेटे को देखते हैं तो बहुत खुश होते हैं। गौरतलब है कि वैभव ना सिर्फ ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो में बल्कि कई विज्ञापनों और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

बता दें वैभव ने बताया था कि मां-बाप के ना चाहते हुए भी उन्हें एक्टिंग की जिद मुंबई ले आई और काफी स्ट्रगल करने के बाद छोटे-छोटे ऐड मिलने लगे। कई सारे ऐड करने के बाद पहली धारावाहिक उर्मिला मिला जो दूरदर्शन पर प्रसारित होता था। इसके बाद सिलसिला चलता रहा और आज वो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। जिसे दर्शकों का बेहद प्यार मिलता रहा है।