भाभी जी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) की एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) अपनी खूबसूरती की वजह से लाखों दिलों पर राज करती हैं। टेलीविजन दुनिया की गोरी मैम के नाम से फेमस सौम्या टंडन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। गोरी मैम का नाम उन्हें उन्हें ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल से मिला है।

दरअसल, सौम्या टंडन बहुत बड़ी सोशल मीडिया लवर हैं और आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। इस बीच सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है।

टीवी की दुनिया में सौम्या ने भले ही शो को अलविदा कह दिया है लेकिन वो आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं। इस वीडियो में सौम्या टंडन क्लासिक ग्राफिक प्रिंटेड बॉडीकॉन बेल्ट ऑफ-शोल्डर ड्रेस नजर आ रही हैं। सौम्या का ये बेहद ग्लैमरस अवतार देख फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले सौम्या टंडन ने रेड कलर के गाउन में हाल ही फोटोशूट करवाया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। शेयर करते ही तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई। वहीं, पिछले कुछ वक्त से वह फैंस के साथ अपना बोल्ड लुक शेयर कर चर्चा में बनी हुई हैं। अब फिर से सौम्या अपनी सिजलिंग अदाओं की वजह से काफी खबरों में आ गई हैं।

सौम्या सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। अब उन्होंने फिर से इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। फोटो के साथ एक्ट्रेस ने एक वीडियो में पोस्ट की हैं, जिसमें वह फ्लोरल प्रिंट ऑफ-शोल्डर ड्रेस में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप और ईयररिंग्स से कंप्लीट किया है। सौम्या यहां अपने बालों को खुला रखा हुआ है।

इस फोटो में वह नीचे की सामने देखते हुए पोज दे रही हैं। इस लुक में एक्ट्रेस काफी हॉट दिख रही हैं। फैंस ने उनकी तारीफें करते हुए कई कमेंट्स किए हैं। यूजर्स ने उन्हें ‘ब्यूटीफुल’ और ‘एलीगेंट’ बोलते हुए कई कमेंट्स किए हैं। सौम्या की इन फोटोज पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं शेयर किए गए वीडियो में सौम्या टंडन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फैंस भी ‘अनीता भाभी’ की खूबसूरती और अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। किसी ने उन्हें ‘क्वीन’ कहा तो कोई ‘हुस्न परी’ कह रहा है।