Beyhadh 2 preview December 9, 2019, Jennifer Winget: बेहद 2 में माया बदला लेने के लिए सारी हदें पार करती हुई दिख रही है। बेहद 2 के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूद्र के स्वभाव में आए बदलाव को देख उसके पापा मृत्युंजय रॉय यानी एमजे परेशान होता है। एमजे जानना चाहता है कि वो वो व्यक्ति कौन है जिसके वजह से रूद्र अजीब सा बरताव कर रहा है।

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एमजे रॉय आमिर से रूद्र को लेकर बात करता है। एमजे रॉय आमिर से कहता है कि उन सब लोगों का पता लगाओ जिनसे आजकल रूद्र मिल रहा है। आमिर, एमजे रॉय को पूरा भरोसा दिलाता है कि वो उसकी परेशानी हमेशा-हमेशा के लिए दूर कर देगा।

वहीं रूद्र भी कहीं न कहीं माया पर मोहित होता हुआ नजर आता है उसे लगता है कुछ हो न हो पर एक न एक दिन माया उसकी जान जरूर ले लेगी। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूद्र जब माया से मिलने जाता है तब माया लिफ्ट पर से गिरने लगती है। माया को गिरता देखकर रूद्र चौंक जाता है और उसको बचाने के लिए दौड़ता है।

अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रूद्र, माया को बचा पाता है या फिर माया को बचाने के चक्कर में वो खुद अपनी जान से हाथ धो बैठता है। वहीं बेहद 2 के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि एमजे रॉय को इस चीज की भनक लग गई ​​है कि कोई न कोई उसके बेटों ऋषि और रुद्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। वहीं वो इस बात से भी खुश नहीं था कि रुद्र ने अपने बिजनेस के लिए एक निवेशक ढूंढ लिया है क्योंकि वो चाहता है कि रुद्र और उसके बीच कोई तीसरा न आए और वो ही अपने बेटे की कंपनी में निवेश करे।

एमजे रॉय इस बात से बेखबर है कि ऋषि पूरी तरह से माया पर लट्टू होता जा रहा है और अगर जल्द से जल्द ऋषि को रोका नहीं गया तो फिर हो सकता है कि एमजे रॉय को अपने प्यारे बेटे ऋषि जिससे वो बेहद प्यार करता है उसको खोना पड़े।