Beyhadh 2 preview December 16, 2019, Jennifer Winget: बेहद 2 में दर्शकों को माया का खूंखार रूप देखने को मिल रहा है। बेहद 2 के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मृत्युंजय रॉय यानी एमजे रॉय का लाडला बेटा रूद्र माया के प्यार में अपने हाथ की नस काट लेगा और कहेगा कि अगर माया उसे नहीं मिली तो फिर वो मर जाएगा। एमजे रॉय रूद्र से बहुत प्यार करता है और ऐसे में वो बेटे का बहता खून नहीं देख पाएगा और उससे वादा करेगा कि वो उस लड़की को उसकी लाइफ में लाकर रहेगा। वहीं माया, एमजे रॉय की पत्नी पर वार करते हुए नजर आ रही है। इसके अलावा एमजे रॉय को पूरी उम्मीद है कि पार्टी में रूद्र की इनवेस्टर जरूर आएगी।
आज का एपिसोड काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है क्योंकि माया पार्टी में जाती हुई नजर आती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पार्टी में माया का सामना रूद्र के अलावा ऋषि और उसके पिता एमजे रॉय से होता है या नहीं। वहीं बेहद 2 के पिछले एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि एमजे रॉय बेटे रूद्र से मिलने उसकी कंपनी में जाता है। इस दौरान माया भी वहीं पर मौजूद होती है। एमजे रॉय की आहट सुन माया काफी ज्यादा परेशान हो जाती है और उसके हाथ पैर कांपने लगते हैं।
माया एमजे रॉय से इतना ज्यादा डर महसूस करती है कि वो रोने लगती है और डर के मारे रूद्र के कमरे की टेबल के नीचे छिप जाती है। वहीं एमजे रॉय का सामना माया से होता इससे पहले रूद्र वहां पर आ जाता है और एमजे रॉय को कंपनी से बाहर निकलने के लिए कहता है। रूद्र अपने पिता से नाराज होता है और उससे कहता है कि दुनिया आप से डरती होगी लेकिन मैं नहीं । आप चाहे जितनी कोशिश करें मुझे बरबाद करने की लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।
एमजे रॉय के कंपनी से जाने के बाद रूद्र माया को टेबल के नीचे घबराया हुआ देखता है और उसे बाहर आने के लिए हाथ देता है। एमजे रॉय से घबराई माया डरी सहमी रूद्र का हाथ पकड़कर बाहर आती है और उसके गले लगकर रोने लगती है। माया को परेशान देख रूद्र उसको छोड़ने उसके साथ जाता है लेकिन इस बीच ऐसा हो जाता है जिसकी उम्मीद माया को भी नहीं होगी। दरअसल माया की कार को रूद्र का भाई ऋषि पहचान लेता है और माया की तरफ बढ़ रहा होता है। माया ऋषि को अपने पास आता देख घबरा जाती है क्योंकि अगर रूद्र ने ऋषि को माया के साथ देख लिया तो फिर उसका सारा प्लान चौंपट हो जाएगा।