Beyhadh 2 preview December 11, 2019, Jennifer Winget: बेहद 2 में माया सारी हदें पार करती हुई नजर आ रही है ऐसे में लगता है कि बहुत जल्द मृत्युंजय रॉय का परिवार तहस नहस होने वाला है। बेहद 2 के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूद्र, माया से मिलने जाता है जहां पर माया उसके सामने एक शर्त रखती है कि वो तभी उसकी कंपनी में इनवेस्ट करेगी जब वो रिंग में उसके पहलवान के खिलाफ 4 मिनट 44 सेकंड तक टिक पाएगा।
रूद्र को शुरू में तो ये सब काफी आसान लगेगा लेकिन इस दौरान रिंग में उसकी जान पर बन आएगी और वो खून से लथपथ हो जाएगा। माया उससे कहेगी कि वो रिंग से बाहर आ जाए लेकिन रूद्र माया की बातों को दरकिनार करते हुए कहेगा कि वो रिंग में मरना पसंद करेगा लेकिन बाहर आना नहीं। अब ऐसे में आज के एपिसोड में ये देखना होगा कि क्या रूद्र माया के गुस्से का शिकार होता है या फिर वो अपनी जान बचाने में कामयाब होगा।
वहीं बेहद 2 के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि रूद्र, माया से जब मिलने जाता है तब वो उससे पूछता है कि उसने फाइट का टाइम 4 मिनट 44 सेकंड क्यों रखा क्या उसका इस वक्त से कोई गहरा नाता है। रूद्र की बातों को सुनकर माया अतीत में चली जाती है और पूरानी बातों को याद करने लगती है। वहीं मृत्युंजय रॉय का लाडला बेटा ऋषि, माया के प्यार में पूरी तरह से लट्टू हो गया है और वो फिलहाल उसको पाने के लिए कुछ भी कर सकता है।
माया ने ऋषि को अपने प्यार के जाल में फांस लिया है ऐसे में एमजे रॉय माया के प्लान से बेखबर है। हालांकि उसे थोड़ा-थोड़ा शक है। पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि जब ऋषि टूटे दिल के साथ घर आता है तब उसका पापा एमजे रॉय उसे रोते हुए देख लेता है और अपनी मां से कहता है कि आज ऋषि का दिल टूटू है लेकिन कल जब दोबारा इसका दिल टूटेगा तो ये रोएगा नहीं। एमजे रॉय की बात सुनकर उसकी मां कहती है कि वो ध्यान रखे कहीं उसका बेटा भी उसी की तरह न बन जाए और मजबूत बनने के चक्कर में कहीं वो गलत हाथों में न चला जाए।
वहीं रूद्र, माया से नफरत करता हुआ नजर आ रहा है लेकिन ज्यादा देर तक वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाएगा और धीरे-धीरे उसकी नफरत माया के लिए प्यार में बदल जाएगी। ऐसे में एमजे रॉय पर मुसीबतों का पहाड़ टूटना लगभग तय है।