Beyhadh 2 Latest Promo: सोनी टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक बेहद का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होना वाला है। शो को काफी बड़े स्तर पर प्रोमोट किया जा रहा है। जहां पिछले सीजन में माया के जुनूनी प्यार की दास्तांन दिखाई गई थी वहीं इस सीजन में माया का दूसरा चेहरा दिखेगा। इस सीजन में माया बेइंतहा नफरत करते हुए नजर आने वाली है। सोनी टीवी ने शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया है।

प्रोमो वीडियो में जेनिफर ब्लैक कलर की ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं और कातिलाना अंदाज में कह रही हैं, ‘इस बार नफरत का खेल हर हद पार होगा और सिर्फ माया का इत्तेयार होगा।’ प्रोमो वीडियो में जेनिफर का लुक बेहद शानदार है उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानो उन्होंने अपने किरदार को घोल कर पी लिया हो।

एक इंटरव्यू के दौरान शो में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जेनिफर ने कहा था कि उन्हें अपने किरदार से प्यार है और वो उसे जी रही हैं। वीडियो देखकर लगता भी ऐसा है कि जेनिफर पूरी तरह से माया के किरदार में घुस चुकी हैं। शो के प्रोमो को देखकर फैंस बेसब्री से शो के ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि बेहद के पहले सीजन में भी माया के रूप में जेनिफर विंगेट ही नजर आईं थी। पहले सीजन में माया के जुनूनी प्यार को दर्शकों ने काफी एन्जॉय किया था। मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही इस शो से जुड़ा पहला टीजर भी रिलीज किया गया था जिसको शेयर करते हुए जेनिफर ने लिखा था कि अब एक नई महाभारत होगी जब जिसने माया के साथ गलत किया उसे माया की नफरत का सामना करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि बेहद 2 दिसंबर से हर रोज रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा इसके अलावा इसे सोनी लिव एप पर भी देखा जा सकता है। शो में जेनिफर के आलावा शिविन नारंग और आशीष चौधरी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।