Beyhadh 2, January 2 Preview/upcoming Episode: टीवी सीरियल बेहद 2 को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शो में रोजाना टर्न और ट्विस्ट आ रहे हैं जिसको लेकर फैंस में लगातार उत्सुकता बनी रहती है। बेहद 2 की कहानी काफी दिलचस्प मोड़ पर है। बेहद 2 में आज दिखाया जाएगा कि एमजे रॉय, माया को मात देने के चलते काफी खुश होगा लेकिन उसकी खुशी उस वक्त गम में बदल जाएगी जब उसका बेटा रूद्र घर में अचानक आ जाएगा और उसका नाम लेकर उसे सबके सामने बुलाएगा।
एमजे रॉय रूद्र की इस हरकत के लिए उससे पूछता हुआ नजर आता है कि बेटा रूद्र क्या हुआ। वहीं रूद्र, एमजे रॉय को देखकर किसी चीज की ओर इशारा करता हुआ नजर आता है जिसको देखकर एमजे रॉय के होश उड़ जाते हैं।
वहीं शो के प्रोमो में ये भी दिखाया गया था कि रूद्र, माया से अपने पिता को लेकर बात करता है। माया रूद्र से कहती है कि आखिर खून-खून होता है और तुमने अपनी असल पहचान दिखा दी है। इसके जवाब में रूद्र माया से कहता है कि तुम आखिर जानती क्या हो मेरे और मेरे बाप के बारे में।
अब आज का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि हो सकता है माया ने रूद्र को उसके पिता के बारे में सारी सच्चाई बता दी है। अगर ऐसा होता है तो फिर दर्शकों का माया के अतीत को जानने को लेकर लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा। लेकिन माया इतनी आसानी से अपने पत्ते नहीं खोलती है तो फिर हो सकता है कि उसने रूद्र के सामने किसी और राज का खुलासा किया हो। जो भी हो लेकिन रूद्र के गुस्से को देखकर तो ऐसा लगता है कि एक बार फिर बाप और बेटे के बीच के रिश्तों में दरार आएगी।
वहीं बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि एमजे रॉय ने माया के इरादों पर पानी फेरते हुए माया के करीबी राजीव को किडनैप करा लिया था वहीं एमजे रॉय के दोनों बेटों रूद्र और ऋषि को माया के बारे में सच का पता चल गया है। जिसके चलते ऋषि की जान खतरे में पड़ जाती है। वहीं माया का पीछा करते- करते ऋषि उसके पीछे जाता है लेकिन उसे इस बात की खबर नहीं होती कि वो माया के जाल में फंसता जा रहा है।

