beyhadh 2 promo: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक बेहद 2 एक बार फिर छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है। दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जबसे इस शो का प्रोमो आया है तभी से फैंस में इसको लेकर काफी बज बना हुआ है। हाल ही में इस शो के निर्देशक विजय मौर्य ने शो के प्रोमो से जुड़ा एक चौंकाने वाला तथ्य उजागर किया है।
विजय ने बताया कि प्रोमो शूट के दौरान एक सीन को शूट करते वक्त जेनिफर के नाखूनों को इस कदर चोंट पहुंची की वो लगभग उखड़ने की कगार पर आ गए थे। इस दौरान जेनिफर को काफी दर्द था लेकिन फिर भी उन्होंने इसके बारे में कोई शिकायत नहीं की और अपना शॉट पूरा किया। ये इस बात को दर्शाता है कि जेनिफर में काम के प्रति कितनी लगन है।
View this post on Instagram
बता दें कि 2 दिसंबर 2019 से आपके दिलों में दस्तक देने आ रहे बेहद 2 में जेनिफर विंगेट माया के रूप में दिखेंगी वहीं शिविन नारंग और आशीष चड्ढा भी उनके साथ अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिलहाल अब तक शो से जुड़े तीन प्रोमो रिलीज किये जा चुके हैं जिसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
हाल ही में इस शो से जुड़ा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें जेनिफर उर्फ़ माया घनी रात में तेज बारिश में कार में बैठे हुए भगवान कृष्ण की मूर्ति से बात करते हुए नजर आ रही हैं। जेनिफर कहती हुई नजर आ रही हैं कि जब द्रौपदी को, अर्जुन को आपकी जरूरत थी तब आप थे लेकिन जब मुझसे मेरा सबकुछ छीन रहा था तब आप कहां थे। आपको क्या लगा था आप नहीं आएंगे तो महाभारत नहीं होगी।
प्रोमो देखकर साफ लग रहा है कि माया अपना बदला लेने के सारी हदों को पार करने के लिए तैयार है। माया का किरदार इस बार पहले से भी ज्यादा डरावना और जबरदस्त होने वाला है। जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।