Beyhadh 2, Jennifer Winget: टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इन दिनों टीवी सीरियल बेहद 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में जेनिफर विंगेट ने अपने क्लोज फ्रेंड्स के लिए अपने घर पर अर्ली क्रिसमस पार्टी रखी। इस दौरान जेनिफर के साथ पार्टी में ‘बेपनाह’ और ‘बेहद’ में उनके साथ काम कर चुके कई ऐक्टर्स जैसे हर्षद चोपड़ा और सेहबान अजीम शामिल हुए। पार्टी की तस्वीरें खुद जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

पार्टी में जेनिफर क्यूट पोज देते हुए बला की खुबसूरत लग रही हैं और उन्हें दो तरह की आउटफिट्स पहने हुए देखा जा सकता है। उनकी पहली ड्रेस शिमरी ग्रीन है और दूसरी ड्रेस शिमरी रेड कलर की है। फोटो शेयर करते हुए जेनिफर ने अपनी खुशी जाहिर की और सभी लोगों को क्रिसमस की बधाई दी।

फोटोज देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जेनिफर संग उनके दोस्तों ने इस पार्टी को कितना एन्जॉय किया होगा। तस्वीरों को देखकर इस बात का पता चलता है कि इस पार्टी में एंटरटेनमेंट की हर उस ऐक्टिविटी को शामिल किया गया था जिसने यकीनन ही जेनिफर और मेहमानों को हैपी टाइम दिया होगा।

वर्क फ्रंट की बात करें तो जेनिफर विंगेट फिलहाल बेहद 2 में नजर आ रही हैं। बेहद 2 में माया के रूप में दर्शक जेनिफर को काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस सीरियल में माया के बदले की कहानी को दिखाया जा रहा है। माया बदला लेने के लिए सारी हदें पार करती हुई दिख रही है और उसके गुस्से का शिकार आशीष चौधरी उर्फ एमजे रॉय और उनके दोनों बेटों को होना पड़ रहा है।

वहीं बेहद 2 के सेट पर एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान, जेनिफर विंगेट ने अब तक के सबसे खतरनाक सीक्वेंस का सामना किया था। दरअसल हुआ यूं कि जेनिफर की शूटिंग आउटडोर में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर थी जहां शूटिंग के दौरान लिफ्ट का नियंत्रण बिगड़ गया जिसके बाद जेनिफर बिल्डिंग से गिरने ही वाली थीं लेकिन उनके को स्टार शिविन उस वक्त रियल लाइफ हीरो बनकर सामने आए और जेनिफर को बचा लिया।