रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के हालिया वीकेंड का वार में दर्शकों को डबल एविक्शन देखने को मिला। बसीर अली और नेहल चुडासमा दोनों ही शो से बाहर हो गए। अब उन्होंने बाहर आने के बाद मीडिया को इंटरव्यू दिए और अपनी जर्नी के बारे में बताया। साथ ही दोनों ने रियलिटी शो के अंदर मौजूदा कंटेस्टेंट्स के कई राज भी खोले। सिर्फ इतना ही नहीं, बसीर ने तो यह मानने से इनकार कर दिया कि उन्हें कम वोट मिले। एक्स कंटेस्टेंट ने होस्ट सलमान खान और मेकर्स पर भी कई आरोप लगाए हैं और मालती के कमेंट पर भी रिएक्ट किया है।
एविक्ट होने का नहीं हुआ यकीन
हमारे सहयोगी स्क्रीन से बात करते हुए बसीर ने कहा, “मैं जिन रियलिटी शोज का हिस्सा रहा हूं, उनके अनुभव से यह स्वीकार करने की कला सीखी है। ‘बिग बॉस’ ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। जब मैं घर से बाहर हुआ, तो एक पल के लिए तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। जिस दिन मैं घर से बाहर होने वाला था, उस दिन जब मैं उठा, तो मुझे वह घर अलग लगा जहां मैंने 63 दिन बिताए थे। मैंने इसे ईश्वर का संकेत माना और जब बाहर आया, तो मुस्कुराते हुए निकला।”
अमाल और नेहल संग दोस्ती पर कही ये बात
बसीर अली ने घर के अंदर रहते हुए अमाल मलिक और नेहल संग अपनी दोस्ती पर रिएक्ट करते हुए कहा, “मैं कुछ कमेंट्स पढ़ रहा था कि कैसे अमाल और नेहल की दोस्ती मेरे लिए उल्टी पड़ गई, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसके लिए किसी को दोषी ठहरा सकता हूं। मैंने उनसे दोस्ती करना की और यह मेरा फैसला था। हो सकता है कि लोगों को अमाल के कामों या बातों की वजह से पसंद न आए हों। वे नेहल को भी उन्हीं वजहों से पसंद नहीं करते थे। मैं बस उनके साथ खड़ा रहा और जब वे गलत हुए तो उनका मार्गदर्शन किया। अगर यही वजह है कि मुझे बेदखल किया गया, तो यह बहुत ही मतलबी दुनिया है।”
नेहल संग लव एंगल पर बोले बसीर
नेहल चुडासमा के साथ फेक लव एंगल बनाने के आरोप के बारे में बात करते हुए, बसीर ने कहा, “मैं बहुत साफ था कि हम सिर्फ दोस्त हैं। लवर्स कहलाने के लिए हमने कौन सी लाइन पार की? लोग शहबाज के पैर की मालिश कर रहे हैं, सिर की मालिश कर रहे हैं, पूरे समय उसके हाथ दबा रहे हैं। क्या वो उनके साथ सो रहा है या कुछ और गलत कर रहा है? नहीं। मैं नेहल के साथ जो भी करता था, वह बिल्कुल हेल्दी था और दोस्ती की हद में था।
घरवालों ने उसे लव एंगल का रूप दे दिया। मेकर्स ने शो के आखिरी हफ्तों में सिर्फ वो क्लिप्स दिखाईं, जिनमें मैं उनकी गोद में लेटा था। क्या मैं हमेशा वही करता था? नहीं, हम और भी बहुत कुछ करते थे, जो दिखाया नहीं गया। जब कंटेंट पर मेकर्स का कंट्रोल होता है, तो वो वही दिखाते हैं जो उन्हें सही लगता है और दर्शक वही मान लेते हैं।”
पक्षपात का लगाया आरोप
इतना ही नहीं, बसीर अली ने ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स और सलमान खान पर पक्षपात का आरोप भी लगाया। दरअसल, मालती चाहर ने एक एपिसोड में अमाल मलिक से बात करते हुए उनकी सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाए थे। इसे लेकर बसीर ने कहा, “बाहर आने के बाद मुझे इसके बारे में पता चला, सवाल उठना चाहिए कि अमाल ने मुझे क्यों नहीं बताया। सवाल ये भी उठना चाहिए कि मालती ने जाकर अमाल से मेरी सेक्सुअलिटी के बारे में क्यों पूछा, मुझसे भी पूछ सकती थी।
इससे भी बड़ा सवाल ये है कि ‘बिग बॉस’ और सलमान खान ने वीकेंड का वार में ये मुद्दा क्यों नहीं उठाया, क्योंकि अगर मालती जैसी वाइल्ड कार्ड, जिसका गेम सेंस बिल्कुल जीरो है, वो जाकर अगर ऐसे बेबुनियाद मुद्दे उठाकर किसी के साथ बात कर रही है, तो उसमें इतना दम क्यों नहीं था कि वो मुझसे पूछे। बिग बॉस ने इसके बारे में क्या किया? यह बात कैमरे पर कही गई थी और वो क्लिप खुद बिग बॉस टीम से बाहर आई। फिर सलमान खान सर या शो के मेकर्स ने इस पर क्या कदम उठाया? क्या वे इसे उठाना ही नहीं चाहते थे? क्या यह मेरे साथ न्याय है?”
इसके आगे उन्होंने कहा, “जब मैंने कंटेस्टेंट की क्वालिटी पर ‘शिट’ कहा था, तो उसे बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया गया। फराह खान ने मुझे इसके लिए डांटा और मैं बुरा दिखने लगा। गौरव ने आमल से कहा था कि तुम तो एक अच्छी फैमिली से आते हो, और मेरी तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये लोग तो ऐसे हैं, क्या हम अच्छी फैमिली से नहीं आते?’ इस तरह की बातें किसी ने नहीं उठाईं। साफ दिखता है कि वो इन बातों को नजरअंदाज करना चाहते थे, क्योंकि यह उनके लिए फायदेमंद नहीं था।”
