Barrister Babu 12 Feb 2020, Preview Episode: शो बेरेस्टर बाबू का पहला एपिसोड कल (11 फरवरी) को पेश किया गया था। दर्शकों को इस शो का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया है। वहीं शो की लीड चाइल्ड एक्ट्रेस औरा (Aurra Bhatnagar Badoni) को काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर औरा को अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं। कल के एपिसोड में बोन्दिता की नटखट एंट्री के साथ शुरुआत हुई थी।
इसके बाद बॉन्दिता कैसी है क्या सोचती है क्या करती है इस पर फोकस रखा गया। बोन्दिता की विधवा मां उसे समय समय पर जीवन का पाठ पढ़ाती है कि उनके समाज के हिसाब से औरत को कैसे बर्ताव करना चाहिए। औरत की शादी बच्चे परिवार को लेकर उसकी मां जब उसे बताती है तो बॉन्दिता के मन में सवालों की शुरुआत हो जाती है। बॉन्दिता यहीं से सोचना शुरू कर देती है। उसके मन में क्या ? क्यों? औऱ कैसे? शब्द नाचने लगते हैं।
अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समाज की रीत के मुताबिक बॉन्दिता की शादी तय की जाएगी। हैरानी वाली बात ये होगी कि बॉन्दिता की शादी एक बहुत बूढ़े व्यक्ति से कराई जा रही होगी। ये देख कर बॉन्दिता के शुभचिंतक उसे बचाने आगे आएंगे। वहीं कुछ लोग बोन्दिता की शादी उस आदमी से करना के लिए लड़ते झगड़ते दिखेंगे।
लेकिन बोन्दिता की किस्मत तो उसे कहीं औऱ ले जाना चाहती है। बॉन्दिता की शादी उस बूढ़े व्यक्ति से न होकर अनिरुद्ध बाबू से होगी। अनिरुद्ध क्या बॉन्दिता को इस लायक बना पाएंगे कि वह समाज के आगे एक मिसाल कायम कर पाए। यह जानने के लिए देखना होगा कलर्स का नया शो बैरिस्टर बाबू।इस शो को काफी अच्छे रिएक्शन और रिव्यूज मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर अभी से बैरेस्टर बाबू कै बज क्रिएट हो गया है। लोग कह रहे हैं कि- नन्ही से बैरेस्टर बाबू की एक्टिंग बेहद शानदात है। तो किसी को बोन्दिता का बोलने का अंदाज बहुत पसंद आ रहा है।
