Barrister Babu 11 Feb 2020, 1st Episode Preview: कलर्स पर आज (11 फरवरी) से ‘बैरेस्टर बाबू’ टीवी शो शुरू होने जा रहा है। शो का कॉन्सेप्ट एक नन्ही सी बच्ची के इर्द गिर्द घूमता है जो अपने मासूम सवालों से बड़ें बड़ों के होश उड़ा देती है। उस छोटी बच्ची की सोच इतनी बड़ी है जिसे दूर दूर तक कोई बड़ा नहीं पकड़ पाता। बॉन्दिता- भी उसी रीति का शिकार हो जाती है जिसका जिक्र उसके मासूम सवालों में होता है।

लेकिन किस्मत से उसका हाथ एक ऐसे लड़के के हाथ में जाता है जो बॉन्दिता को अपना समर्थन देता है। वह बॉन्दिता को पढ़ाता है बढ़ाता है और उस लायक बनाता है ताकि वह अपने उन सवालों का जवाब खुद ढूंढ सके और साथ ही साथ लोगों को भी सही रास्ता दिखा सके।

शो से एक प्रोमो सामने आया है- जैसे लोहा लोहे को काटता है, वैसे ही एक प्रथा ने एक प्रथा को बदला।’ प्रोमो में दिखाया जाता है छोटी सी बॉन्दिता की शादी एक बूढ़े आदमी से हो रही होती है। ऐसे में अनिरुद्ध बाबू बॉन्दिता के भविष्य को बचाने आ पहुंचते हैं। शादी टूटने पर जब बॉन्दिता को सती करने की प्रथा की शुरुआत की जाती है तभी अनिरुद्ध बाबू आकर बॉन्दिता की मांग भर देते हैं और उसे अपनी पत्नी स्वीकारते है। देखें वीडियो:-

आज शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट होना है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- हर प्रथा पर सवाल उठाकर, गलत को सही करने आ रहे हैं अनिरुद्ध और बॉन्दिता। देखिए बैरेस्टर बाबू । सोमवार से शुक्रवार शाम 8.30 बजे। कलर्स पर। #तर्कसेफर्क।’