बिग बॉस 10 के मंगलवार के एपिसोड में सिक्रेटरूम में बैठे मनु और प्रियंका ने घर पर अपनी हुकुमत चलाई। इस हफ्ते के लग्जरी बजट कार्य के लिए घरवालो को बीबी डेमोक्रेसी टास्क दिया गया। इसमें उन्हें घर से जुड़े फैसले लेने हैं जो बहुमत के आधार पर होंगे। बिग बॉस, मनु और प्रियंका से कहते है कि घर पर उनका फैसला होगा वे जो कहेंगे घर पर सदस्यों को वही मानना होगा। दूसरे टास्क में सवाल पूछा जाता है कि बानी को जिम का इस्तेमाल करने से बैन किया जाए। इसमें हां और ना में बहुमत में जवाब देना है। मनु और प्रियंका आपसी सहमति से हां में फैसला लेते हैं। ओमजी बाद में मनवीर से कहते है कि सभी बानी के खिलाफ हो गए इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। मनवीर कहते हैं कि जब वो घरवालों के अगेंस्ट हैं तो घरवाले भी उनके अगेंस्ट हैं। रोहन और गौरव, बानी को समझाते हैं कि वे उनके जिम के लिए दूसरे इक्विपमेंट ले आयेंगे।
#BiggBoss gives #ManuPunjabi & #PriyankaJagga the power to make decisions about the housemates! #BB10 @bani_j https://t.co/dKfJ06Ilfh
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 13, 2016
इसके बाद स्वामी ओम कैमरों के सामने बिग बॉस को यह कहते हुए दिखे कि उनकी कमर में दर्द है और वह सफाई नहीं कर सकते। ऐसे में बिग बॉस उनका नाम जेल और सफाई के टास्क में न दें। अगले बजर पर बिग बॉस ने घरवालों से वोट देने को कहा कि क्या अगले आदेश तक बानी जिम का इस्तेमाल कर सकती है। बानी को लगता है कि यह फैसला घरवालों के वोट से तय हुआ है इसलिए वह घर में सभी से काफी नाराज दिखती है। बानी घर के लगभग हर सदस्य से व्यक्तिगत रूप से पूछती है कि उन्होंने किस तरफ वोट किया था। लोपा से उनका झगड़ा तक हो जाता है उन्हें लगता है कि लोपा को एलिमिनेट करने के कारण लोपा बदला ले रही हैं।लोपा को जेल का बाथरुम इस्तेमाल करना है इसमें उन्हें हां या ना में जवाब देना है। मनु, प्रियंका आपसी सहमति से नो में फैसला करते हैं। बानी, सबसे पूछती हैं कि उनके जिम के सवाल में किसने उनके अगेंस्ट जवाब दिया था। बानी इस बात पर इतनी आहत दिखती है कि उनके आंसू तक निकल आते हैं। बानी को रोता देख गौरव लोपा से कहते हैं कि एक दोस्त बचा था वो भी छिन गया।
An interesting twist in the Democracy task that the housemates are unaware of! Watch it in this #BB10 #video! https://t.co/fj7FEPDm9V
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 13, 2016
#OmSwami & #ManveerGurjar are happy after forbidding @bani_j to use the gym! What will happen next? Tune in to know! #BB10 pic.twitter.com/iLABmtcgoW
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 13, 2016

