टीवी एक्ट्रेस अविका गौर और उनके लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने टीवी रियलिटी शो पति, पत्नी और पंगा के सेट पर ही सात फेरे लिए। शादी के हर रस्म हल्दी, मेहंदी, बारात और फेरे सब शो के सेट पर ही पूरे किए गए।

शादी हिंदू रीति-रिवाज़ों से संपन्न हुई। सुबह बारात आई और दोपहर को फेरों की रस्म पूरी की गई। इस मौके पर शो के बाकी कंटेस्टेंट्स जैसे हिना खान, ईशा मलिक, रुबीना दिलैक और मुनव्वर फारूकी समेत परिवार और करीबी दोस्त भी शामिल हुए।

दूल्हा बने मिलिंद स्कूटर पर बारात लेकर पहुंचे और खुशी में झूमते नाचते दिखे। वहीं, अविका ने पारंपरिक लाल और गोल्डन लहंगे के साथ भारी ज्वेलरी पहनकर इंडियन ब्राइडल लुक को पूरा किया। दूल्हे मिलिंद ने पीच-गोल्ड शेरवानी और पगड़ी पहनी थी। शादी के बाद दोनों ने साथ में डांस किया और मीडिया के कैमरों को पोज़ दिए।

कभी समोसे की रेहड़ी लगाते थे पिता, खुद 4 साल की उम्र से काम कर रही है बॉलीवुड की ये प्लेबैक सिंगर, आज हैं करोड़ों की मालकिन

इससे पहले, अविका और मिलिंद की हल्दी और मेहंदी की रस्में भी सेट पर ही हुईं। शादी से कुछ दिन पहले ये कपल सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने भी गया था। बता दें कि रियलिटी शो में शामिल होने से पहले ही दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई कर ली थी।

‘5 रुपये देते और हिसाब मांगते थे’, लकी अली के पिता अभिनेता महमूद के पास थीं 27 कारें, सिंगर को एक भी छूने की नहीं थी इजाजत

अविका गौर ने पहले एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी का जिक्र करते हुए कहा था कि जब वे पहली बार मिलीं तो मिलिंद ने उन्हें फ्रेंडज़ोन कर दिया था। दोनों ने लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप भी निभाई और सभी के तानों के बावजूद इसे सफल बनाया।

शादी से पहले अविका ने कहा था, “हम बहुत एक्साइटेड हैं लेकिन थोड़े नर्वस भी। ये बड़ा दिन अब जल्द ही आने वाला है।” वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा था, “ऐसे दिन भी आते हैं जब मैं उठकर खुद को याद दिलाती हूं कि ये सब सच है। मैं बहुत खुशकिस्मत और धन्य महसूस करती हूं कि मुझे ऐसा साथी मिला जो मुझे समझता है, सपोर्ट करता है और हर दिन मुझे बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करता है। 2008 से मैं पब्लिक आई में हूं और दर्शकों से जो प्यार मिला है, वो अद्भुत है। मैं चाहती थी कि मेरी ऑडियंस भी मेरी इस खास घड़ी का हिस्सा बने, और कहीं ना कहीं मैंने इसे अपने लिए मैनिफेस्ट किया था।”

फराह खान ने दीपिका पादुकोण को अनफॉलो करने वाली खबरों पर किया रिएक्ट, 8 घंटे की शिफ्ट वाले कमेंट पर भी दी सफाई