Ashnoor Kaur Home Tour: अशनूर कौर टीवी का जाना-माना चेहरा है। उन्होंने बेहद ही कम उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था और हाल ही में वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा भी बनी। एक्ट्रेस शो की ट्रॉफी तो नहीं जीत पाई, लेकिन उन्होंने दर्शकों का दिल जरूर जीता। शो में उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। अब रियलिटी शो से बाहर आने के बाद अशनूर ने अपने मुंबई वाले घर की झलक फैंस को दिखाई है।
दरअसल, नयनदीप हाल ही में अशनूर का घर पहुंचे, जहां एक्ट्रेस ने उन्हें अपने घर का हाउस टूर करवाया और अंदर का एक-एक कोना उन्हें दिखाया। अशनूर का घर बेहद ही लग्जरी है, जिसमें हाईटेक किचन से लेकर लैविश बेडरूम और लिविंग रूम तक शामिल है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अपने बैग, मेकअप के लिए भी घर में अलग से स्पेस दे रखा है। चलिए दिखाते हैं उनके घर की इनसाइड तस्वीरें।
यह भी पढ़ें: ‘हमें समझना होगा कि… ‘, ‘धुरंधर’ जैसी फिल्म नहीं बनाना चाहते ‘इक्कीस’ के डायरेक्टर, खुद बताई वजह
नयनदीप रक्षित ने हाल ही में अपने यूट्यूब पर एक्ट्रेस के हाउस टूर का वीडियो शेयर किया। इसकी शुरुआत में ही उन्हें अशनूर के घर में एंट्री लेने का कॉरिडोर नजर आया, जो बेहद ही सुन्दर था। इसे बारे में बात करते हुए अशनूर ने बताया कि वहां की कुछ चीजें मेरे हिसाब से है और यह जगह फोटो लेने के लिए एकदम परफेक्ट है।

इसके बाद जैसे ही वह घर के थोड़ा अंदर गए, तो अशनूर ने अपने घर में बना मिनी बार दिखाया। साथ ही उन्होंने बताया कि न ही वह ड्रिंक करती है और न ही उन माता-पिता लेकिन उसे मेहमानों के लिए बनाया हुआ है। अशनूर के मिनी बार में कई ब्रैंड्स की ड्रिंक्स रखी हुई है। साथ ही उसमें छोड़ा सा सिंक भी है, जिसका इस्तेमाल बार टेंडर्स कर सकते हैं।

आगे बढ़ते हुए अभिनेत्री ने अपने घर का लिविंग रूम दिखाया, जो बेहद ही शानदार था। उनके लिविंग रूम में व्हाइट, बेज, ब्लैक और महरून कलर देखने को मिले, जिनका इस्तेमाल बहुत ही सोच समझकर किया गया है। वहीं, पास में टीवी पैनल और उनकी जीती हुई ट्रॉफी के लिए भी स्पेस दिया गया है।

साथ ही अशनूर ने बताया कि उनकी बालकनी काफी खास है। दरअसल, उनकी बालकनी के पर्दे एलैक्सा की मदद से खुलते और बंद होते हैं। इसके अलावा उसमें आर्टिफिशियल घास और वॉल लैंप लगे हुए हैं। वहीं, किचन की बात करें तो वह भी बहुत लैविश है। किचन में सेंसर लगी हुई चिमनी है, फ्रीज काफी हाईटेक है।

किचन के बाद अशनूर ने वह एरिया दिखाया, जिसमें उन्होंने अपना मेकअप, लग्जरी बैग, चश्मे और फुटवेयर का कलेक्शन रखा है। इसके बाद उन्होंने अपना बेडरूम दिखाया, जो काफी शानदार था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने वह खुद डिजाइन किया है।

यह भी पढ़ें: फिल्में करते-करते इस अभिनेत्री पर चढ़ा UPSC का बुखार, पीक पर छोड़ा करियर और बन गईं IAS अधिकारी
