Bigg Boss 19 में एक हफ्ता बाकी है और उससे पहले ही अशनूर कौर को शो से बाहर कर दिया गया। टिकट-टू-फ़िनाले टास्क के दौरान उन्होंने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को लकड़ी के एक तख्ते से चोट पहुँचा दी थी। बाहर आने के बाद अशनूर ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में इस घटना और बिग बॉस के घर में अपने सफ़र के बारे में खुलकर बात की।

तान्या की चोट वाली घटना पर बोलीं अशनूर कौर

अशनूर कौर ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर तान्या को नहीं मारा। उनके मुताबिक, टास्क के बाद तख्ता भारी होने की वजह से उनके हाथ से गिर गया। तान्या दो मिनट बाद हँस रही थी, इसलिए उन्हें लगा कि उसे चोट नहीं लगी। अशनूर ने कहा कि अगर किसी ने बताया होता कि तान्या को चोट आई है, तो वह तुरंत माफी मांगने चली जातीं।

बाद में तान्या ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया, इसलिए अशनूर को यह “ड्रामा” लगा। उन्होंने कहा, “अगर उसे सच में चोट लगी हो तो मुझे दुख है।”

अचानक हुए एविक्शन पर बोलीं अशनूर कौर

अशनूर कौर ने कहा कि बिग बॉस की ट्रॉफी जीतना उनका सपना था और एक हफ्ता पहले बाहर होना उनके लिए बहुत दर्दनाक था। अशनूर ने बताया घर से निकलते ही उन्हें सिरदर्द हो गया और वह रो पड़ीं। उन्हें लगा कि उनका सफ़र अचानक खत्म कर दिया गया। अशनूर ने कहा घर का माहौल उन्हें पिछले कुछ हफ्तों से बहुत टॉक्सिक और निगेटिव लग रहा था।

एरोगेंस के आरोपों पर अशनूर ने दी सफाई

सलमान खान ने वीकेंड के वार में कहा था कि पिता के आने के बाद अशनूर का रवैया बदल गया। जिस पर सफाई देते हुए अशनूर ने कहा- असल में Rohit Shetty ने उन्हें और ज्यादा बोलने की सलाह दी थी। पिता ने भी कहा था कि वह अपनी बात रखें, इसलिए वह थोड़ी ज्यादा मुखर हुईं।

Abhishek Bajaj और Gaurav Khanna से रिश्ते

Abhishek को वह अपना सबसे अच्छा दोस्त बताती हैं, और कहा कि लड़का–लड़की सिर्फ अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं। Gaurav के साथ उनके मतभेद सिर्फ राय अलग होने की वजह से थे।

बॉडी शेमिंग और ईटिंग डिसऑर्डर पर बोलीं अशनूर कौर

घर में तान्या ने उन्हें ‘हाथी’ और ‘आंटी’ कहा था। इसके बाद अशनूर ने अपने पुराने संघर्ष साझा किए, अशनूर ने बताया कि वह कभी-कभी तीन–तीन दिन भूखी रहती थीं। वजन घटाने के लिए खुद को उल्टी करवाती थीं। बाद में उन्हें पता चला कि यह एक ईटिंग डिसऑर्डर है।

अशनूर ने कहा कि उन्होंने अपनी बात इसलिए बताई ताकि लोग समझें कि वे अकेले नहीं हैं। उन्होंने कहा, “शरीर हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उसे लेकर शर्म नहीं, प्यार करना चाहिए।”