Ashlesha Sawant Sandeep Baswana Wedding: अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना छोटे पर्दे के बेहतरीन कपल में से एक है। दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती है। अब दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, इस कपल ने 23 साल साथ रहने के बाद शादी करने का फैसला किया और 16 नवंबर को वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में निजी वेडिंग की, जिसमें सिर्फ उनके परिवार के लोग और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए।
शादी के बाद कपल ने एक इंटरव्यू भी दिया और बताया कि क्यों इतने सालों बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया और इसके लिए वृंदावन के मंदिर को ही क्यों चुना। चलिए जानते हैं कपल ने इस बारे में क्या कहा।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: तीन दिन में ‘120 बहादुर’ ने कमाए इतने करोड़, विवेक-रितेश की ‘मस्ती 4’ को छोड़ा पीछे
क्यों चुना वृंदावन का मंदिर
ई-टाइम्स से बात करते हुए संदीप ने कहा, “अश्लेषा और मैं अप्रैल में वृंदावन गए थे और वहां के राधा-कृष्ण मंदिरों से गहरा जुड़ाव महसूस किया। उस जर्नी ने हमें 23 साल साथ रहने के बाद शादी करने के लिए प्रेरित किया। हमारे माता-पिता सबसे ज्यादा खुश हैं, वे लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। हम इसे सादगी से करना चाहते थे और भगवान कृष्ण के मंदिर में शादी करने से बेहतर और क्या हो सकता था।”
अश्लेषा ने कही ये बात
वहीं, अश्लेषा ने कहा, “मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है कि आखिरकार मेरी शादी मेरे प्यार से हो गई। वृंदावन इसके लिए एकदम सही जगह थी, वहां जाकर हमें एक गहरा जुड़ाव महसूस हुआ। यह एक स्वाभाविक, अचानक लिया गया फैसला था और हमने इसे सिर्फ अपने परिवारों तक ही सीमित रखने का फैसला किया।”
23 साल बाद क्यों की शादी
संदीप और अश्लेषा से यह सवाल भी किया गया कि आखिर 23 साल बाद उन्होंने शादी क्यों की। इसका जवाब देते हुए संदीप ने मजाक में कहा, “इतने सालों से साथ रहने के बावजूद हम शादी क्यों नहीं कर रहे, इस सवाल का जवाब देते-देते हम थक चुके थे। मेरे मन में अश्लेषा और मैं हमेशा से शादीशुदा थे।”
शादी का एहसास कैसा होता है, इस बारे में उन्होंने कहा, “मुझे कुछ अलग महसूस नहीं हो रहा है। यह कुछ ऐसा था जो हम किसी दिन करने वाले थे और आखिरकार हो गया। हम खुश हैं, प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हैं। हम खुद को धन्य महसूस करते हैं, क्योंकि हमें अपने दोस्तों और शुभचिंतकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है।”
इस शो में हुई पहली मुलाकात
बता दें कि अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना की पहली मुलाकात साल 2002 में टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
शादी के बाद रविवार को दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर वेडिंग की तस्वीरें भी शेयर की। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “और बस इसी तरह, मिस्टर और मिसेज के रूप में हमने एक नए अध्याय में कदम रखा। परंपरा ने हमारे दिलों में जगह बना ली। हम सभी आशीर्वादों के लिए कृतज्ञता से भरे हैं।’ पिंक कलर के जोड़े में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं।”
