बिग बॉस सीज़न 11 में अपनी लड़ाईयों से अर्शी खान और हिना खान ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अर्शी और हिना ने उस दौर में एक दूसरे पर काफी आरोप लगाए थे। बिग बॉस का शो खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच कड़वाहट कम नहीं हुई है और हाल ही में ये देखने को भी मिला जब अर्शी से हिना के बारे में सवाल पूछा गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों खबर थी कि हिना खान कसौटी ज़िंदगी की शो कर रही है। अर्शी खान से जब हिना के बारे में ये सवाल पूछा गया तो पहले तो अर्शी ने इस सवाल को इग्नोर किया और फिर उन्होंने कहा कि मैं किसी के बारे में बात कर अपना टाइम खराब नहीं करती।

अर्शी ने एक बार हिना खान के बारे में  कहा कि सलमान और हिना खान के बीच एक सबसे बड़ा फर्क यह है कि सलमान में सुपरस्टार होने के बावजूद घमंड नहीं है लेकिन हिना खान अक्सर यह कहा करती थीं कि मैंने 10 साल काम किया है, मैं ब्रांडेड कपड़े पहनती हूं, मैं ऐसे परफ्यूम्स लगाती हूं और दिन भर मेकअप करती हूं।

उन्होंने कहा कि हिना अक्सर क्लास की बात करती थीं। अर्शी ने कहा कि मैं और सलमान दोनों खान थे लेकिन वह मेरा और हिना का साथ नहीं देकर शिल्पा का साथ दिया करते थे। शो से शुरुआती दौर में ही बाहर हो चुके कंटेस्टेंट जुबैर खान के बारे में भी अर्शी ने बोला। अर्शी ने कहा कि जुबैर जब शो में गाली दिया करते थे तब मैंने हिना से कहा था कि आप इसे रोकती क्यों नहीं हैं? उस वक्त हिना खान का जवाब था कि क्या आपने कॉन्ट्रैक्ट पढ़ा था? उसमें लिखा हुआ था कि आप गाली दे सकते हैं। मैंने तभी यह तय कर लिया था कि जब तक इस शो में रहूंगी तब तक इसे जलील करती रहूंगी।