Arjun Bijlani Wife Neha Swami: टीवी के जाने-माने एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था और उसके बाद एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह मुश्किल फैसला लेने के बारे में सोच रहे हैं।

इसके बाद कई लोगों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि एक्टर अपनी वाइफ नेहा स्वामी से तलाक ले रहे हैं। इसके अलावा कई लोगों ने कयास लगाए कि वह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में जा रहे हैं। अब खुद अर्जुन ने इन अटकलों पर विराम लगाने के लिए एक और पोस्ट शेयर किया है और लोगों से बेबुनियाद अफवाहें न फैलाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Contestants Full List: गौरव खन्ना, अमाल मलिक और अशनूर कौर समेत सलमान खान के शो में शामिल होंगे ये स्टार्स

अर्जुन बिजलानी ने शेयर किया वीडियो

एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने और नेहा के खुशनुमा पलों वाला एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि पिछली पोस्ट नेहा से उनके तलाक या ‘बिग बॉस’ में उनके हिस्सा लेने के बारे में नहीं थी।

वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, “पिछली वीडियो में मैंने जो भी कहा वह हर शब्द मैंने सच ही कहा था, लेकिन मैंने यह भी कहा था कि स्पेक्युलेशन मत कीजिए। तो साफ कर दूं कि ना तो मैं ‘बिग बॉस’ कर रहा हूं और ना ही तलाक ले रहा हूं। बस यहां RISE करने आया हूं।”

इसके आगे उन्होंने यह खुलासा किया कि वह सोमवार को इस क्रिप्टिक पोस्ट के बारे में अपडेट देंगे। अब अर्जुन के ‘राइज’ लिखने के बाद नई अफवाहें सामने आई हैं कि वह अशनीर ग्रोवर के एमएक्स प्लेयर शो ‘राइज एंड फॉल’ का हिस्सा हो सकते हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, अर्जुन ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आप सभी जानते हैं कि मेरा परिवार मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण है, खासकर मेरी पत्नी और बच्चे। वे मेरे हर उतार-चढ़ाव में हमेशा मेरे साथ रहे हैं, लेकिन परिस्थितियों के कारण मुझे एक अलग रास्ता अपनाना होगा और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा करूंगा।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “कभी-कभी जिंदगी की परिस्थितियां आपको कठिन फैसले लेने पर मजबूर कर देती हैं और यह मेरे द्वारा लिए गए सबसे कठिन फैसलों में से एक है। मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे किसी भी तरह की अटकलें न लगाएं। मैं जल्द ही सब कुछ साफ कर दूंगा।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 House: संसद भवन की तरह बना है सलमान खान ने ‘बिग बॉस 19’ का घर? जानें क्या कहती हैं तस्वीर