बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह फिल्मों से तो दूर हैं मगर, कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के जरिए दर्शकों को हंसाते हुए छोटे पर्दे पर नजर आती हैं। इसके साथ ही वह अपने व्लॉग्स के जरिए भी फैंस को एंटरटेन करती हैं और कोई ना कोई खुलासे करते हुए नजर आ जाती हैं। ऐसे में हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने अपने बेटे आर्यमन के साथ खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने गुजरे समय को याद किया, जब उनके बेटे आर्यमन 13 साल की उम्र में डिप्रेशन झेल रहे थे और इसकी वजह से एक साल तक कमरे के बाहर नहीं आए थे।
अर्चना ने अपने यूट्यूब व्लॉग में पुराने दिनों को याद किया और बताया कि आर्यमन जब 13 साल के थे तो वह लंदन के बोर्डिंग स्कूल में थे। उनका पैरा टूट गया था और इसके साथ ही उनके सपने भी टूट गए थे। अर्चना ने बताया कि उस वक्त से अब तक आर्यमन बहुत चीजों से गुजरे हैं। लोगों को इस बारे में नहीं पता है। लोगों ने हंसने और मुस्कुराने के पीछे के दर्द को नहीं देखा है अर्चना कहती हैं कि उस समय उनके बेटे ने अंधेरा देखा था। उन्होंने खुद अपने बेटे की आंखों से खुशी और जीवन जाते देखा है। आर्यमन को उस समय डिप्रेशन और एंग्जाइटी थी।
इसके साथ ही आर्यमन ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों को लगता है कि जब पास में पैसा, घर और परिवार होता है तो ये असली समस्या नहीं होती है। वो मानते हैं कि कुछ लोगों का जीवन उनसे ज्यादा कठिन होगा लेकिन वो ये भी कहते हैं उनके लिए वो समय काफी मुश्किल भरा था।
1 साल कमरे से बाहर नहीं आए थे आर्यमन
आगे अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि उस समय आर्यमन अपने कमरे से एक साल तक बाहर नहीं आए थे। वह अपने कमरे में बैठे रहते थे। एक्ट्रेस ने बेटे से पूछा कि उनको नहीं लगता है कि वो उस कमरे से बाहर आ सकते थे। अर्चना को लगता था कि उनके बेटे आर्यमन अंधेरे से बाहर नहीं आ पाएंगे। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने उस एक साल को उनको सौंप दिया था और सुनिश्चित किया कि वो इससे बाहर निकले आएं। जितना आर्यमन दुखी थे उतना ही अर्चना भी दुखी थीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Updates: ‘बिग बॉस 19’ को मिला पहला कैप्टन, लड़ते रहे गौरव खन्ना और जीशान, दाल पर मचा बवाल