बिगबॉस 16 में दोस्ती और प्यार के साथ-साथ इस बार दुश्मनी भी देखने को मिल रही है। पिछले एपिसोड में कांग्रेस नेत्री और एक्ट्रेस अर्चना गौतम को आधी रात में घर से बाहर कर दिया गया। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो रहा है। दर्शकों का मानना है कि घर में अर्चना सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट थीं। इसी के साथ एक्ट्रेस गौहर खान ने भी अर्चना के मिड नाइट एविक्शन पर सवाल खड़े किए हैं।

अर्चना क्यों हुईं बाहर?
दरअसल टिश्यू पेपर को लेकर टीना, निमृत और अर्चना की बहस चल रही थी। इसी बीच शिव वहां आ गए। अर्चना ने बहस के बीच टिश्यू पेपर का डिब्बा देते हुए कुछ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसे सुनकर शिव भड़क गए और अर्चना के साथ उनकी जुबानी जंग होने लगी।

इस बीच शिव ने उनकी पार्टी का जिक्र करते हुए दीदी का नाम ले लिया और अर्चना भड़क गई। उन्होंने शिव का गला पकड़ लिया। अर्चना को रोका गया तो टीना और सुंबुल के साथ भी उनकी अच्छी खासी लड़ाई हुई।

इसके बाद शालीन, एमसी स्टैन, निमृत, टीना, सुंबुल ने बिगबॉस को शिव का गला दिखाते हुए अर्चना को घर से निकालने की मांग की। कुछ देर बाद बिगबॉस ने शिव को कंफेशन रूम में बुलाकर उनसे पूछा कि क्या वो अर्चना को घर से बेघर करना चाहते हैं, इसपर शिव ने बिगबॉस को ही फैसला लेने को कहा। लेकिन बिगबॉस ने आखिरी फैसला उनपर छोड़ा, जिसके बाद शिव ने कहा कि अर्चना का बर्ताव देखते हुए उन्हें निष्कासित करना चाहिए।

अर्चना ने दी सफाई
इसके बाद बिगबॉस ने अर्चना को कंफेशन रूम में बुलाकर शिव से बात करने को कहा। घर के बाकी कंटेस्टेंट उम्मीद कर रहे थे कि अर्चना शिव से माफी मांगेंगी, लेकिन इस बीच वो केवल सफाई देती नजर आईं। जिसे देखते हुए बिगबॉस ने उन्हें घर से बेघर करने की घोषणा कर दी। इसके बाद अर्चना ने शिव से माफी मांगी।

रो-रोकर अर्चना का हुआ बुरा हाल
जब अर्चना को मुख्य द्वार से बाहर जाने को कहा तो अर्चना ने हाथ जोड़कर शिव से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि बिगबॉस से एक मौका देने को कहें, उनसे गलती हो गई है। इसपर शिव ने कहा कि बिगबॉस फैसला सुना चुके हैं। इसके बाद अर्चना बाथरूम में जाकर जोर-जोर से रोते हुए दिखीं। बाहर आकर भी अर्चना रोते हुए बिगबॉस से मिन्नत करती रहीं और शिव के सामने भी रो-रोकर उन्हें एक मौका देने को कहती रहीं। लेकिन उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा।

गौहर खान को आया गुस्सा
बिगबॉस का हिस्सा और विनर रह चुकीं गौहर खान ने ट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा,”दीदी दीदी बोलने का बस… क्या का उकसाने का प्लान नहीं था?” अगले ट्वीट में गौहर ने लिखा,”किसी की गर्दन पकड़ना बुरा है! बहुत बुरा है! दंडनीय भी है। लेकिन क्या पूछ सकती हूं कि जाति, संप्रदाय के बारे में बोलना गलत है तो किसी नेशनल पार्टी के रिस्पेक्टेड लीडर के नाम को बार-बार उछालना गलत नहीं है??? दीदी दीदी कौन है?”

क्या जानकर शिव ने किया था अर्चना को ट्रिगर

बता दें कि इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शिव कह रहे हैं कि उन्होंने अर्चना का हुक पकड़ लिया है। वो अपनी पार्टी और दीदी के नाम से भड़क जाती हैं। इसपर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या शिव ने जानकर अर्चना को प्रवोक किया?