टीवी का सबसे धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ इन दिनों सबका पसंदीदा बना हुआ है। शो में लगातार आ रहे मोड़ और ट्विस्ट ने दर्शकों के मन में भी एक्साइटमेंट बनाई हुई है। हाल ही में ‘अनुपमा’ में नए किरदार ‘मालविका’ की एंट्री हुई, जिससे न केवल अनुपमा व अनुज को बल्कि पूरे शाह परिवार को झटका लगा। शो में दिखाया गया कि मालविका, वनराज की बिजनेस पार्टनर बनकर एंट्री लेती है, लेकिन उसका अनुज से भी गहरा कनेक्शन होता है, जो कि अनुपमा व पूरे शाह परिवार के मन में सवाल खड़े कर देता है।

अनुपमा‘ में दिखाया जाएगा कि अनुज को देखते ही मालविका उसके गले लग जाती है और जीके की भी आंखें उसे देखकर भर आती है। इसके बाद वे एक-दूसरे साथ खूब डांस और मस्ती मजाक भी करते हैं। दूसरी ओर अनुपमा और शाह फैमिली के बाकी सदस्य दोनों को देख रहे होते हैं। यहां तक कि खुद वनराज भी सोचने लगता है कि मालविका और अनुज इतने क्लोज कैसे हैं।

हालांकि जैसे ही मालविका सबके सामने अनुज से अपने कनेक्शन का खुलासा करती है, सब राहत की सांस लेते हैं। मालविका, वनराज और बाकी के सदस्यों के सामने अनुज का परिचय देते हुए कहती है, “आज मैं तुम्हें उनसे मिलवाना चाहती हूं जो मेरे लिए मेरी लाइफ के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। मेरी लाइफ, मेरी जान सबकुछ। मेरे जीके काका और मेरा बड़ा भाई अनुज कपाड़िया।”

मालविका की बातें सुनकर शाह परिवार के चेहरे पर राहत आती है तो वहीं काव्या सोचने लगती है, “बहन को कौन छुपाकर रख सकता है।” दूसरी और जैसे ही अनुज, मालविका को अनुपमा के बारे में बताता है वो खुशी से झूम उठती है। लेकिन अनुपमा, अनुज से सच छुपाने पर नाराज हो जाती है। वो अनुज से कहती है, “मैं सुन रही हूं, लेकिन आप बताना नहीं चाहते तो…”

उसकी बात के जवाब में अनुज कहता है कि ऐसा नहीं है कि मैं बताना नहीं चाहता था। वहीं अनुपमा कहती है, “विश्वास है पर सवाल भी है, लेकिन मैं पूछुंगी नहीं।” इस बात पर वह कहता है कि कभी-कभी न बताना छुपाना नहीं होता। उसके जवाब में अनुपमा कहती है, “हो सकता है कि आपने बताना जरूरी नहीं समझा, या मुझे बताना जरूरी नहीं समझा। आपसे सवाल नहीं करना चाहती, कोशिश कर रही हूं कि चुप रहूं, लेकिन इंसान हूं और बुरा लग जाता है।”

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मालविका, अनुज को अपने साथ घर ले जाती दिखाई दी। वहीं काव्या ने भी आग में घी डालने का मौका नहीं छोड़ा और बोली, “देखा, कैसे मालविका के आते ही अनुज तुम्हें अकेले छोड़कर चला गया।”