Anupamaa: टीवी की दुनिया में धमाल मचाने वाला शो ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी की रेस में भी आगे बना हुआ है। ‘अनुपमा’ ने अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण बाकी शो को भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में अनुपमा में नए किरदार की एंट्री हुई है, वो किरदार टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनेरी वजानी निभाएंगी। मालविका बन अनेरी वजानी ने शो में वनराज की बिजनेस पार्टनर के तौर पर एंट्री की। लेकिन उनका कनेक्शन अनुज के साथ भी है। अनुज के साथ उनका ऐसा रिश्ता है कि वह मालविका के लिए अपने प्यार को भी छोड़ सकता है। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।
‘अनुपमाट के हाल ही में आए एपिसोड में दिखाया गया कि मालविका, अनुज को देख गले लग जाती है और दोनों एक-दूसरे को देखकर रोना शुरू कर देते हैं। वहीं काका की भी आंखें दोनों को देखकर नम हो जाती हैं। दूसरी ओर अनुपमा, वनराज और शाह परिवार के अन्य सदस्य हैरान रह जाते हैं और यह सोचने लगते हैं कि आखिर उनका रिश्ता क्या है।
इससे इतर ‘अनुपमा‘ से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाया गया कि अनुपमा, अनुज से सच छुपाने के लिए नाराज होती नजर आएगी। वीडियो में दिखाया गया कि अनुज और मालविका साथ में जमकर डांस करते हैं। इसी बीच मालविका, अनुपमा के पास जाती है और कहती है, “अनुज ने आपको मेरे बारे में नहीं बताया?”
वहीं अनुज भी अनुपमा से कहता है, “मुझे माफ करना, मैं कभी भी तुमसे कुछ छुपाना नहीं चाहता था, विश्वास करो।” अनुज की बातें सुनकर अनुपमा कहती है, “विश्वास है, लेकिन सवाल भी है।” शो में देखना अब यह होगा कि मालविका के आने से अनुज और अनुपमा साथ आते हैं या एक-दूसरे से दूर होते हैं।
बता दें कि मालविका, वनराज की बिजनेस पार्टनर भी है। इस बात का ऐलान वह खुद सबके सामने करती है, जिसे सुनकर काव्या बिफर पड़ती है और कहती है, “इसका मर्डर तो मेरे हाथों ही होगा।” मालविका की एंट्री को लेकर माना जा रहा है कि इससे वनराज और काव्या के रिश्ते पर भी गहरा असर पड़ेगा।