Anupamaa: टीवी का धमाकेदार कार्यक्रम ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी की रेस में भी सबसे आगे चल रहा है। दरअसल, शो में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं, जिसने शो को और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है। खुद दर्शक भी ‘अनुपमा’ को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। हाल ही में ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुज पर हमला हो गया था, जिससे उसे सिर पर गहरी चोट आई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उसकी हालत स्थिर है। दूसरी ओर वनराज ने अनुपमा को अनुज के साथ जाने और उसके साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। लेकिन शो में आए ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।
दरअसल, ‘अनुपमा’ में अब एक और नए किरदार की एंट्री होने वाली है। यह किरदार अनुज और अनुपमा के बीच ‘वो’ की भूमिका अदा करेगी। हैरान करने वाली बात तो यह है कि अनुज के जीवन में भी इस किरदार की अहमियत अनुपमा से कही ज्यादा रहेगी। शो का इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अनुपमा में आने वाले नए किरदार का नाम ‘मालविका’ है। ‘अनुपमा’ के इस वायरल वीडियो में खुद अनुज भी उसके बारे में बात करता हुआ नजर आया। अनुज, काका से बात करते हुए कहता है, “मालविका का फोन आया था। मालविका मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। दोस्ती से बड़ी और प्यार से भी बड़ी।” अनुज की यह बातें सुनकर काका हैरान रह जाते हैं।
दूसरी ओर काव्या, बा से शिकायत करते हुए वनराज पर आरोप लगाती है और कहती है कि वी के दिमाग में जरूर कोई प्लान चल रहा है। वहीं वनराज भी पहले तो अनुपमा को अनुज के साथ आगे बढ़ने की सलाह दे देता है, लेकिन बाद में मन ही मन कहता है, “तलाक के बाद भी अनुपमा मेरे परिवार का भावात्मक सपोर्ट है। मैं भी उसके अपने सहारे के लिए ढूंढता हूं।”
वनराज अपने मन में आगे कहता है, “अब तक अनुज के साथ रहने के बाद भी अनुपमा परिवार के साथ है। लेकिन अब उसके मन में बात आगे बढ़ चुकी है।” इससे इतर बता दें कि ‘अनुपमा’ में एक्ट्रेस अनेरी वजानी ही अनुज की जिम्मेदारी यानी ‘मालविका’ बनकर एंट्री करेंगी। उन्होंने कुछ ही दिनों पहले शो का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।