टीवी का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। ‘अनुपमा’ में लगातार आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों के पसंसीदा बने हुए हैं। हाल ही में शो में दिखाया गया कि वनराज काव्या को तलाक देने का फैसला कर लेता है, लेकिन काव्या को अपनी गलती का एहसास होता है और वह अपने ‘वी’ को मनाने की कोशिश करने लगती है। वहीं दूसरी ओर अनुज एक बार फिर से अनुपमा के सामने अपने प्यार का इजहार करता है और उसे बताता है कि वह उसकी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन गई है। लेकिन ‘अनुपमा’ में आए ये ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।

स्टार प्लस के धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ में अब खुद अनुपमा भी अनुज के लिए भावनाएं वनराज के सामने कबूल करेगी। वह वनराज से बातों-बातों में ही यह बोल पड़ेगी कि अनुज उसकी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। खास बात तो यह है कि खुद वनराज भी अनुपमा को अनुज के साथ जिंदगी में आगे बढ़ने की सलाह देता है।

अनुपमा‘ का इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाकर रख दिया है। वीडियो में अनुपमा, अनुज की हालत देख परेशान हो जाती है। वह वनराज के सामने रोते-रोते कहती है, “26 साल कोई किसी के लिए ऐसा कैसे हो सकता है। 26 साल में पूरी दुनिया बदल जाती है, सब बदल जाता है, लेकिन अनुज नहीं बदले।”

अनुपमा ने वनराज से आगे कहा, “मुझे तो पता भी नहीं था कि बीते 26 सालों से मैं उनकी जिंदगी का हिस्सा हूं। लेकिन अब पता है कि वो मेरी जिंदगी का बहुत-बहुत जरूरी हिस्सा हैं।” दूसरी ओर अनुज की हालत काफी गंभीर हो जाती है, जिसे लेकर डॉक्टर अनुपमा व वनराज से ऑपरेशन की सभी फॉर्मेलिटीज पूरी करने की सलाह देते हैं।

अनुपमा को अनुज के लिए परेशान होता देख वनराज खुद को रोक नहीं पाता और उससे कहता है, “आज तुम्हें देखकर यह एहसास हो गया कि तुम भी अनुज के लिए वही महसूस करने लगी हो, जो वो तुम्हारे लिए करता है। इस वक्त सिर्फ अपने बारे में सोचो अनुपमा और आगे बढ़ो। अपने लिए आगे बढ़ो, अनुज के लिए आगे बढ़ो।”