स्टार प्लस का चर्चित धारावाहिक, ‘अनुपमा’ आज टीवी की दुनिया का सबसे पसंदीदा शो बना हुआ है। टीआरपी में भी यह शो पिछले कई महीनों से टॉप पर है। शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को शो से बहुत प्रसिद्धि मिली है। रुपाली पिछले 7 सालों से एक्टिंग से दूर थीं लेकिन इस शो के साथ उनके कमबैक ने उन्हें खूब सफलता दी है। रुपाली ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी।
उन्होंने मिथुन की एक फिल्म में 4 साल की उम्र में काम किया था। इसके बाद 7 साल की उम्र में रूपाली ने फिल्म, ‘साहेब’ में काम किया। रूपाली जब 13 साल की हुईं तब उन्होंने बंगाली फ़िल्म, ‘बलिदान’ में काम किया था।
रुपाली ने अपनी पढ़ाई के बाद मॉडलिंग करनी शुरू की और फिर वो टेलीविजन की दुनिया में आईं। उन्होंने इस इंडस्ट्री में करीब 38 साल गुजारे हैं लेकिन उनका मानना है कि सही मायनों में सफलता उन्हें अब जाकर शो ‘अनुपमा’ से मिली है। दैनिक भास्कर से बातचीत में रूपाली ने बताया, ‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मेरे लिए इस शो के क्या मायने है। मैं 38 साल से इस करियर में हूं लेकिन अनुपमा से सही मायनों में मुझे सफलता मिली है।’
रुपाली का कहना है कि अनुपमा का किरदार उनके लिए एक ड्रीम रोल की तरह है। उन्होंने बताया, ‘मैंने कई यादगार किरदार निभाए हैं और जो मैं कर रही हूं वो वाकई में मेरा ड्रीम रोल है। अनुपमा के जरिए मैं हर अभिनेता की ड्रीम भूमिका निभा रही हूं। मैं इस काम से बहुत खुश हूं।’
रुपाली ने टीवी पर साल 2000 में धारावाहिक सुकन्या से डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें पहचान तब मिली जब उन्होंने ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में मोनिशा का किरदार निभाया। रुपाली के इस किरदार को बेहद पसंद किया गया। उनके कुछ शोज़ हैं, परवरिश, कुछ खट्टी कुछ मीठी, आपकी अंतरा, एक पैकेट उम्मीद आदि। रुपाली आज टेलीविजन को हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। वो एक एपिसोड के लिए करीब 70 हजार रुपए लेती हैं।