स्टार प्लस का शो, ‘अनुपमा’ टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) में पिछले कई हफ्तों से टॉप पर बना हुआ है। शो के कलाकारों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। शो की लीड कलाकार रुपाली गांगुली, जो अनुपमा का किरदार निभा रही हैं, की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। रुपाली ने 7 सालों बाद टीवी की दुनिया में कमबैक किया है। शादी के बाद रुपाली कुछ समय के लिए छोटे पर्दे से दूर रही थीं। रुपाली ने 6 फरवरी 2013 को अश्विन के वर्मा से शादी कर ली। उनकी लव स्टोरी भी बड़ी दिलचस्प है।

12 साल से जानते थे, पति ही थे बेस्ट फ्रेंड- रुपाली गांगुली अश्विन को शादी के 12 साल पहले से जानती थीं। अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे। शादी के पांच सालों पहले रुपाली को उनसे प्यार हो गया। रुपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं। रुपाली का कहना है कि दोनों का रिश्ता कुछ ऐसा रहा कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी।

शादी के लिए देर से पहुंचे थे रुपाली के पति- रुपाली और अश्विन की शादी बड़े ही शांत तरीके से हुई। रुपाली ने कोर्ट में शादी की लेकिन शादी के लिए उन्हें अपने पति का देर तक इंतजार करना पड़ा। हुआ ये था कि अश्विन रास्ता भूल गए थे और वो कहीं और निकल गए। फिर बाद में वो शादी के लिए कोर्ट पहुंचे थे। यह बात शादी के कुछ दिनों बाद खुद रुपाली ने एक इंटरव्यू में बताई थी।

क्या करते हैं रुपाली के पति- रुपाली गांगुली के पति शादी से पहले अमेरिका में रहते थे और वो वहां एड फिल्में बनाते थे। रुपाली ने बताया था कि उनके पति शादी के बाद अमेरिका के किसी कंपनी के लिए भारत में रहकर कंसल्टेंट का काम करते हैं। रुपाली गांगुली का एक बेटा भी है जिसका नाम रुद्रांश वर्मा है।

रुपाली छोटे पर्दे के अलावा बड़े पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने ‘साहेब’ और ‘मेरा यार मेरा दुश्मन’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है। रुपाली ने अंगारा, दो आंखें बारह हाथ, सतरंगी पैराशूट जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है।