इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अकसर अपने पहनावे को लेकर ट्रोल होती हैं। लेकिन वो ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं। हाल ही में उर्फी ने टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ एक्टर सुधांशु को मुंह तोड़ जवाब दिया है। दरअसल सुधांशु ने उर्फी के दीवाली वाले वीडियो पर उन्हें बकवास बताया था। इसपर पलटवार करते हुए उर्फी ने उन्हें कहा है कि उन्हें अपना सीरियल देखकर कुछ सीखना चाहिए।

दरअसल दिवाली पर उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उर्फी बिना टॉप के एक हाथ से खुद को ढके हुए और दूसरे हाथ से लड्डू खाती दिख रही थीं। इस वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने सबको दिवाली की बधाई दी थी। इस वीडियो में उर्फी को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उन्हें जमकर लताड़ा था। सुधांशु ने भी अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था,”मैं इन्हें फॉलो नहीं करता, लेकिन रोज ये किसी न किसी तरह मेरे सामने आ ही जाती हैं। आप इस तरह की बेकार चीजों को इतने पावन दिन पर कैसे शेयर कर सकते हैं। भगवान के लिए, आज लक्ष्मी पूजन का दिन है।”

उर्फी को सुधांशु की ये टिप्पणी पसंद नहीं आई और इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्होंने पलटवार किया। उर्फी ने लिखा,”विडंबना देखो। अनुपमा शो महिला सशक्तिकरण को लेकर है। जिसमें दिखाया जाता है कि महिला समाज में बने बनाए मापदंड को तोड़ती है। क्यों नहीं आप अपना शो देखते सुधाशुं ? शायद कुछ सीख जाओ।”

चाहत खन्ना भी कर चुकी हैं कपड़ों पर टिप्पणी
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी उर्फी के कपड़ों पर तीखी टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने उर्फी के फैशन सेंस को लेकर कहा था कि ऐसे कपड़े कौन पहनता है। कौनसे रोड पर। अगर कोई कपड़े उतार देगा तो क्या मीडिया वाले उसे सेलिब्रिटी बना देंगे। इसपर उर्फी ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें करारा जवाब दिया था।

Also Read
ऋतिक रोशन की एक्स साली ने उर्फी जावेद के कपड़ों पर कसा तंज तो एक्ट्रेस ने यूं किया पलटवार

ऋतिक की एक्स वाइफ की बहन भी कर चुकीं तंज
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की बहन फराह अली खान ने उर्फी के कपड़ों को डिस्टेस्टफुल बताया था। इसपर उर्फी और उनके बीच इंस्टाग्राम के जरिए कैट फाइट देखने को मिली थी।