अनुपमा शो में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है। वनराज को अपने परिवार की बुनियाद धीरे धीरे याद आ रही है कि वह किस मिट्टी से जुड़ा है। अपने परिवार को जरा सा तकलीफ में देख कर वह अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ अनुपमा और परिवार के पास लौट आया है। लेकिन अभी वह अभी अपनी बेटी की खातिर लौटा है।

दरअसल, पाखी को जब अपने माता पिता के डिवॉर्स की खबर होती है तो वह शॉक में आ जाती है। इसके बाद अपने माता पिता से बिना बात करे ही घर से बाहर भाग जाती है। पाखी के घर पर न होने पर सब परेशान हो जाते हैं। ऐसे में वह वनराज को ये खबर देते हैं कि पाखी घर में मिल नहीं रही है। जिसके बाद वनराज बहुत परेशान हो जाता है। वनराज अपनी बेटी से सबसे ज्यादा प्यार करता है।

ऐसे में वह तुरंत वहां से निकलता है और अपने घर पहुंचता है। अनुपमा और वनराज पाखी को ढूंढने निकलते हैं तो रास्ते में वह भीड़ को देख कर घबरा जाते हैं। गाड़ी से उतर कर मामले का पता चलता है कि उस क्षेत्र से 3 लड़कियां गायब हो गई हैं। ऐसे में अनुपमा और वनराज का मन और घबरा जाता है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_show1)

अब आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा अनुपमा के घर में एक और मुसीबत आने वाली है। वहीं जब पाखी घर वापस लौटेगी तो उसे डॉक्टर के पास ले जाया जाएगा। जहां उसे मानसिक तौर पर परेशान बताया जाएगा।

इसके बाद अनुपमा और वनराज को साथ रहने का नाटक करना पड़ेगा। वहीं पूरा परिवार पाखी की खुशी के लिए हंसता खेलता नाचता गाता दिखाया जाएगा। जहां एक तरफ परिवार साथ में खुश होगा। वहीं दूसरी तरफ वनराज की गर्लफ्रेंड गुस्से से आगबबूला नजर आएगी। वहीं अनुपमा और वनराज के बीच दूरियां कम होती भी दिखेंगी।