KBC: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में फिल्म ऊंचाई के को-स्टार अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता का स्वागत करने वाले हैं। बिग-बी के साथ तीनों को-एक्टर बड़े ही स्टाइल में हाथों में हाथ डाल स्टेज पर पहुंचेंगे। शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो आ चुका है, जिसमें सभी एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। लेकिन एक पल ऐसा भी है जिसमें एक्टर्स की आंखें नम दिखाई दे रही हैं।
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर केबीसी के इस एपिसोड का वीडियो शेयर किया है। जिसमें अमिताभ अपने दोस्तों का गेम में स्वागत करते दिख रहे हैं। शो में सभी लोग कुछ न कुछ किस्से सुनाने लगते हैं।
अनुपम खेर, बिग बी को मसाज देते हैं। जिसपर बिग बी कहते हैं ‘हाय अनुपम।’ जिसके बाद नीना गुप्ता हंसने लगती हैं। फिर दिखाया जाता है कि किसी बात पर बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, अमिताभ बच्चन भावुक हो जाते हैं और अनुपम खेर आंसू पोछते दिखते हैं।
ये खास एपिसोड 7 नवंबर को दिखाया जाएगा। जो काफी दिलचस्प होने वाला है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा, “केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन जी की होगी अपने दोस्तों से मुलाकात और पता चलेगा कि क्यों उछलते उन सभी के जज्बात?”
ऊंचाई में दिखेगी ऐसी कहानी:
बता दें कि एक्टर्स का ये ग्रुप जल्द ही सूरज बड़जातिया की फिल्म ‘ऊंचाई’ में दिखने वाला है। अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता के अलावा इस फिल्म में सारिका, परिणीति चोपड़ा, नफिसा अली, डैनी डेंजोंगप्पा भी होंगे। फिल्म में अमिताभ, बोमन और अनुपम के किरदार अपने मृत दोस्त (डैनी) की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करते दिखाई देंगे। बता दें कि ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
अमिताभ बच्चन अपने फिल्मी करियर के अलावा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं। ये शो का 14वां सीजन है। बच्चन इस शो को 13 सालों से होस्ट कर रहे हैं। दर्शक, उन्हें शो के होस्ट के रूप में बेहद पसंद कर रहे हैं। शो में आने वाले कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन का व्यवहार और बातचीत भी दर्शकों को पसंद आता है। यही कारण है कि शो के लिए उन्हें बेस्ट होस्ट माना जाता है।
