Neha Kakkar, Anu Malik: इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ आज शो की जान हैं। इस सिंगिंर रिएलिटी शो में जब नेहा कक्कड़ नहीं दिखतीं तो शो के फैंस को कुछ खास मजा नहीं आता। नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल से ही अपने सिंगिंर करियर की शुरुआत की थी। इस शो के चलते ही उनके करियर में रफ्तार आई।
इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में जब नेहा कक्कड़ ऑडीशन के लिए आई थीं, तब एक्ट्रेस का सामना तीन महारथी जजिस से हुआ था। जिसमें एक थे अनु मलिक। अनु मलिक के अलावा उस वक्त जज की कुर्सी पर सोनू निगम और फराह खान थीं। नेहा कक्कड़ ने जब अपनी मधुर आवाज जजिस को सुनाई थी तब सब नेहा का रेंज और वॉइस क्लॉलिटी देख कर हैरान रह गए थे।
लेकिन दूसरे राउंड में नेहा की किस्मत उनका साथ नहीं दे पाई थी। शो के उस सीजन का एक वीडियो हाल ही में खूब वायरल हुआ जिसमें नेहा कक्कड़ गाना गाती दिख रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि इंडियन आइडल 2 का डूएट राउंड चल रहा है। इसमें नेहा कक्कड़ जजिस के सामने एक पार्टिसिपेंट के साथ गाना गाती हैं- ऐसा लगता है जो ना हुआ होने को है।
जब नेहा कक्कड़ का गाना सुन कर अनु मलिक ने मारा अपने आप को थप्पडpic.twitter.com/aHSSbN7tWw
— मंदोदरी (@Mrs_Raavan_) April 9, 2021
नेहा के पहले गाने की तुलना में जज अनु मलिक को उनका ये गाना बिलकुल भी पसंद नही आया। शो के इस राउंड में जज को दो प्ले बैक सिंगर्स के बीच की कैमेस्ट्री और सिंगिस दोनों के आधार पर नंबर देने थे। ऐसे में जब नेहा कक्कड़ ने गाना शुरू किया तो दोनों पार्टिसिपेंट्स के बीच कोई तालमेल नहीं दिखा न ही सिंगिंग खास लगी। ऐसे में अनु मलिक शॉक में आ गए।
नेहा का परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद अनु मलिक ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया था- ‘नेहा कक्कड़ तेरी आवाज सुनकर लगता है अपने मुंह पर मारूं थप्पड़।’ अनु मलिक ने उस वक्त सच में कैमरा के आगे खुद के गाल पर थप्पड़ मारा था। नेहा कक्कड़ इस शो में अपने ढेर सारे अरमानों के साथ आई थीं।
लेकिन हर राउंड और एपिसोड में बचते बचते नेहा एक दिन एलिमिनेट हो गईं और उनका इंडियन आइडल 2 की विनर बनने का सपना अधूरा रह गया था। नेहा जब एलिमिनेट हुई थीं तो बहुत रोई थीं। एक वो दौर था और आज एक दौर है जब नेहा कक्कड़ के बिना शो इंडियन आइडल ही फैंस को अधूरा लगता है। उस वक्त शो में एक मामूली पार्टिसिपेंट बन कर आईं नेहा आज इंडियन आइडल शो की जज बन कर कुर्सी पर बैठती हैं।