छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस माही विज इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही माही और जय ने एक पोस्ट शेयर करते हुए यह ऐलान किया था कि वह अपनी 14 साल की शादी को खत्म कर रहे हैं। इसके बाद अभिनेत्री को काफी ट्रोल किया गया। फिर माही ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह नदीम नाम के एक शख्स को केक खिलाते हुए नजर आईं।
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह नदीम से प्यार करती हैं और वह उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। यह सब पढ़ने के बाद खबरें आने लगी की माही लाइफ में आगे बढ़ गई हैं, उन्हें नया प्यार मिल गया है। यहां तक कि उन्हें बहुत ट्रोल भी किया जा रहा है। अब इस पर अंकिता लोखंडे ने माही को सपोर्ट किया है।
अंकिता ने किया माही का सपोर्ट
अंकिता ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, “आज मैं कुछ कहना चाहती हूं, एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त के तौर पर। मैं सच में परेशान हूं कि लोग माही और नदीम के रिश्ते पर कैसे कमेंट कर रहे हैं। मैं माही को जानती हूं, मैं नदीम को जानती हूं और मैं जय को भी बहुत अच्छे से जानती हूं। मुझे यह साफ-साफ कहना है कि नदीम हमेशा से माही, जय और तारा के लिए भी एक पिता जैसे रहे हैं। बस इतना ही और कुछ नहीं।”
इसके आगे उन्होंने लिखा, “कुछ रिश्ते सम्मान, प्यार और सालों के भरोसे पर बनते हैं और बाहर वालों को उन्हें जज करने का हक नहीं है। एक दोस्त के तौर पर, मैं यह कह सकती हूं कि नदीम ऐसे इंसान हैं, जो मुश्किल समय में मेरे समेत सभी लोगों के साथ खड़े रहे हैं। उनके लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है।
माही और जय, आप माता-पिता के तौर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भगवान आपका भला करे और जो लोग नेगेटिविटी फैला रहे हैं, प्लीज रुकें। लोगों को अपनी ज़िंदगी जीने दें। कर्म देख रहा है। माही, आई लव यू। जय, आई लव यू और नदीम-तुम सच में सबसे अच्छे लोगों में से एक हो। तुम हममें से कई लोगों के लिए भगवान का भेजा हुआ इंसान हो।”
माही ने किया था ये पोस्ट
दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा कि जिसे मैंने चुना, इत्तेफाक से नहीं, बल्कि दिल से उसे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जो मेरी बात सुनता है, तब भी जब मैं एक शब्द भी नहीं कहती, जो मेरे साथ खड़ा रहता है, इसलिए नहीं कि उसे करना है, बल्कि इसलिए कि वह चाहता है। तुम मेरा परिवार हो, मेरी सुरक्षित जगह, मेरा हमेशा के लिए।”
इसके आगे उन्होंने काफी कुछ लिखा और लास्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, “मैं तुमसे प्यार करती हूं, नदीम — सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम कौन हो, बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो, तुम मेरे साथ कैसे खड़े रहते हो, तुम कैसे मेरा दिल, मेरा घर, मेरा परिवार हो।
