इस दिनों टीवी पर लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन प्रसारित किया जा रहा है। दर्शक इस सीजन को काफी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि बिग बॉस के घर में कई लव स्टोरियां पक रही हैं। इनमें से ‘उडारियां’ फेम अंकित-प्रियंका की लव स्टोरी जरा अलग है। क्योंकि दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। हालांकि उनके हावभाव देखकर साफ जाहिर होता है कि ये केवल दोस्ती नहीं, उससे कुछ ज्यादा है।

शो में प्रियंका को अक्सर अंकित पर हक जमाते देखा गया है, लेकिन अंकित स्वभाव से काफी शांत हैं तो उनकी तरफ से ऐसा कोई हिंट नहीं मिला। हालांकि अब अंकित ने भी अपने दिल की बात को खुलकर बोल दिया है। अंकित और प्रियंका हर समय एक दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं। मगर ताजा वीडियो में दोनों अपनी फीलिंग्स शेयर करते दिख रहे हैं।

पहली बार नेशनल टीवी पर अंकित ने किया फीलिंग्स का इजहार

वीडियो में प्रियंका कह रही हैं कि मैं लड़कर तुझसे प्यार करना छोड़ दूंगी? इसपर अंकित कहते हैं कि ‘तुम ये दिखा रही हो कि मैं गलत हूं। तुम अटैच हो तो मैं भी अटैच हूं।’ प्रियंका कहती हैं कि ‘हम यहां साथ में हैं, इसलिए तुझे साथ होना पड़ता ही है।’ फिर अंकित कहते हैं,’होना पड़ता होगा वाली बात नहीं है। ये मेरी मरजी है।’ इसके बाद दोनों के बीच प्यार भरे मोमेंट्स दिखाए जाते हैं।

क्या शालीन-टीना को भी हुआ प्यार?
घर के अंदर प्रियंका और अंकित के अलावा दो जोड़ियां और बन रही हैं। गौतम भी सौंदर्या को पसंद करने लगे हैं, लेकिन सौंदर्या की तरफ से ये साफ नहीं है कि वो भी उन्हें उतना ही पसंद करती हैं या नहीं। उनके मन में शालीन के लिए भी सॉफ्ट कॉर्नर हैं। लेकिन शालीन भनौट, टीना दत्ता को पसंद करते हैं और अपनी फीलिंग्स का इजहार भी कर चुके हैं। लेकिन दोनों के बीच सुंबुल तौकीर को लेकर काफी स्ट्रेस चल रहा है। घरवालों का मानना है कि सुंबुल भी शालीन को लाइक करती हैं और उनकी हरकतों से अफेक्ट होती हैं। हालांकि सुंबुल ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया है।

शालीन को कई बार टीना के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा जाता है। टीना का रिएक्शन भी उनके लिए पॉजिटिव है। टीना अपनी तरफ से शालीन के साथ अपनी दोस्ती को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही हैं। दोनों को अकसर साथ में टाइम स्पेंड करते देखा जाता है।