KBC 11, September 9 Written Episode: केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति में इस हफ्ते कुछ खास होने वाला है। सोमवार को आने वाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन के एक करोड़ के सवाल का पहली बार दो लोग सामना करते हुए दिखाई देंगे। सोनी टीवी ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है। सोनी ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें बिग बी 1 करोड़ का सवाल दो लोगों से पूछते नजर आ रहे हैं। हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट हिमांशु धुलिया और बिहार के ढोंगरा गांव के रहने वाले सनोज से अमिताभ बच्चन एक-एक करोड़ का सवाल पूछते हैं। दोनों कंटेस्टेंट इस सवाल पर पहुंच कर काफी चिंता में दिखाई देते हैं क्योंकि उनके सामने 1 करोड़ के लिए सवाल रखा गया होता है जिसे पाने की हर कोई सपना देखता है।

दोनों ही कंटेस्टेंट अपने अध्ययन के दौर से गुजर रहे हैं। सनोज जहां एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो किसानी कर अपना पेट भरता है। वहीं हिमांशु भी एक उच्च मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सनोज जहां आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं वही हिमांशु एक पायलट। दें इससे पहले एक महिला कंटेस्टेंट एक करोड़ के सवाल का सामना कर चुकी हैं। लेकिन सवाल का जवाब नहीं पता होने के चलते उन्होंने शो से क्विट कर दिया था।

मालूम हो कि अभी तक कोई भी कंटेस्टेंट इस सीजन में 1 करोड़ नहीं जीत पाया है। अब तक 15 एपिसोड गुजर चुके हैं लेकिन 1 करोड़ के सवाल तक सिर्फ एक महिला ही पहुंच पाई थीं। अब देखना होगा कि अगले एपिसोड में दोनों कंटेस्टेंट में से कौन 1 करोड़ के लिए सही जवाब दे पाता है और सीजन का पहला करोड़पति बन पाता है।