बॉलीवुड के बिग-बी यानि अमिताभ बच्चन के अपकमिंग रिएलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का फैन्स को बेसब्री से इंतिजार है। इस बार यह शो का 9वां सीजन होगा और इस बार शो में पहले की तुलना में काफी कुछ खास होगा। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में शो से जुड़ी कुछ नई तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। शायद बिग-बी भी नहीं चाहते कि दर्शकों का उत्साह इस शो को लेकर कम हो। अमिताभ ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- जीत का डंका जब बजता है; तो अनेक अनचाहे प्रश्नों का उत्तर अपने आप मिल जाता है। कोसते रहो! विजय इस परदे के पार है।

मालूम हो कि शो की शूटिंग का एक एपिसोड FWICE यानि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पॉईज की स्ट्राइक के चलते प्रभावित हुई थी। खबरों के मुताबिक तय समय सीमा के भीतर कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ाया गया जिसके चलते अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9 के 16 अगस्त वाले एपिसोड की शूटिंग नहीं हो सकी। बिग-बी द्वारा शेयर की जा रही ये तस्वीरें शो के लिए प्रमोशन और टीजर दोनों का काम कर रही हैं। उन्होंने रविवार को भी अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर नजर आ रहे हैं। कौन बनेगा करोड़पति भारत का सबसे पसंदीदा टीवी शो है जिसे बिग-बी के अलावा शाहरुख खान भी होस्ट कर चुके हैं। हालांकि शो पर अमिताभ को ही वापस लाना पड़ा क्योंकि शाहरुख सेट पर उतना जमे नहीं।

ता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सन 2000 में शुरू हुआ था और यह शो हू विल बी द मिलियनर का हिंदी वर्जन है। समाचार वेबसाइट डीएनए के अनुसार अब अमिताभ को कौन बनेगा करोड़पति के हर एपिसोड के लिए 2.75 से 3 करोड़ रुपए मिलेगें। मालूम हो कि इस शो के दौरान आने वाले विज्ञापनों के लिए चैनल भारी भरकम फीस वसूलता है। सीजन 9 के आने के पहले ये खबरें काफी जोर पकड़ रही थीं कि अमिताभ की जगह शो को ऐश्वर्या राय या माधुरी दीक्षित होस्ट करने वाली हैं लेकिन बाद में अमिताभ के ही शो को होस्ट करने की पुष्टि हुई।

https://twitter.com/radhichappi/status/898603890211397632