मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में बताया कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट उनके साथ बड़ा हादसा हो गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। बिग बी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बताया कि उनके बाएं पैर में चोट लग गई थी, ये चोट इतनी गहरी थी कि उनकी नस कट गई। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी चोट पर कांटे लगाए गए।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैंस को ये जानकारी देते हुए कहा कि वो अब पूरी तरह से ठीक हैं और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने लिखा,”धातु के एक छोटे टुकड़े से मेरे बाएं काफ (घुटने और एड़ी के बीच का हिस्सा) पर कट गया और जिससे मेरी नस कट गई। नस कटने पर बुरी तरह से खून निकल रहा था, लेकिन डॉक्टर की मदद से ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर टांके लगाए गए। स्टाफ और डॉक्टरों की टीम का समय पर सहयोग मिला।”
बच्चन ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें खास ख्याल रखने की सलाह दी है। डॉक्टरों ने उन्हें तनाव न लेने, चलने और ट्रेडमिल पर चलने के लिए मना किया है। बता दें कि 22 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’के सेट की तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें वो बाएं पैर पर पट्टी बांधकर भागते नजर आ रहे थे।
अमिताभ बच्चन हाल ही में 80 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी मेहनत और काम के प्रति प्रेम उन्हें अब भी एक्टिव रखता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ के शूट का था। शूट के दौरान बिग बी के सांस फूल रहे थे, जिसके लिए उन्हें अपना इन्हेलर लेना पड़ा। इन्हेलर लेने के बाद वो फिर अपने काम में लग गए। अमिताभ बच्चन काफी मेहनती हैं और उनकी वो मेहनत काम में साफ नजर आती है।
अमिताभ इस वक्त ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। वो पिछले 13 सालों से इस शो के साथ बने हुए हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्हें फिल्म ‘गुडबाय’ में देखा गया। अब 11 नवंबर को उनकी अगली फिल्म ‘ऊंचाई’ रिलीज हो रही है। जिसमें उनके साथ परीणिती चोपड़ा, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी समेत कई महान कलाकार हैं।