अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन चल रहा है। कंटेस्टेंट्स के साथ अमिताभ बच्चन काफी मजेदार बातें करते दिखते हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हालिया एपिसोड काफी मजेदार रहे। एक प्रतियोगी ने अमिताभ बच्चन से सवाल पूछकर उन्हें हैरान कर दिया।

कंटेस्टेंट ने पूछा कि क्या अमिताभ बच्चन के घर पर कोई खाना बनाता है, या क्या अमिताभ अपने कपड़े रिपीट करते हैं। इस सवाल पर अमिताभ बच्चन ने जो जवाब दिया वो काफी वायरल हो रहा है। पिंकी जावरानी नाम की कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठी थीं। प्रोमो में वो शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से ये सवाल पूछ रही- ‘आप घर में खाना बनाते हैं? इसपर बिग बी ने कहा,”हां बिल्कुल, क्यों नहीं।”

अपने कपड़े धोते हैं बिग बी इसके बाद वो पूछती हैं क्या वो अपने कपड़े दोहराते हैं, क्योंकि बतौर दर्शक वो बिग बी को अलग-अलग कपड़ों में ही देखती हैं। वो पूछती हैं,”सर धुलते हैं, आपके घर में कपड़े? इसपर बच्चन कहते हैं,”और क्या! हम तो खुद धोते हैं अपने कपड़े।”

इसके बाद बच्चन कहते हैं कि यह बहुत गलत है। आपने एक रेखा खींच दी है कि आप अलग हो और हम अलग, ये बात सुनकर पिंकी हंस पड़ी। आगे अमिताभ बच्चन बोलते हैं कि हम लोग कपड़े धोते नहीं, पहनने के बाद फेंक देते हैं। आप कहना क्या चाह रही हैं।”

आपको बता दें कि इस साल अमिताभ बच्चन 13वीं बार ये क्विज शो होस्ट कर रहे हैं। बच्चन 79 साल के हैं और 11 अक्टूबर को 80 साल के होने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक जन्मदिन के मौके पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन उन्हें सरप्राइज देने वाले हैं। इस एपिसोड का वीडयो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें बिग बी इमोशनल नजर आ रहे हैं।

सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है। जिसमें सबसे पहले हूटर बजता है और अमिताभ बोलते दिखते हैं कि बड़ी जल्दी खत्म कर दिया खेल को। तभी बैकग्राउंड में आवाज आती है। कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है। लेकिन ये अमिताभ की आवाज नहीं बल्कि अभिषेक की आवाज है।