टीवी एक्टर अमित टंडन इन दिनों काफी मुश्किलों से गुजर रहे हैं। दरअसल कसम एक्टर अमित टंडन की वाइफ रुबी अभी भी जेल में रही हैं। उनकी बेल को रिजेक्ट कर दिया गया है। अमित टंडन अपनी वाइफ को दुबई की जेल से बाहर निकालने की हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं। सोपॉट बॉय में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अमित ने अपनी पत्नी के लिए बेल मांगी थी, वह ठुकरा दी गई है। बता दें, अमित टंडन की पत्नी रूबी एक डरमेटॉलजिस्ट हैं।
दुबई हेल्थ अथॉरिटी के लोगों ने उम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दुबई में कुछ सरकारी नुमाइंदों को धमकाया था। अमित टंडन और रूबी की शादी को करीब 10 साल बीत चुके हैं। उनकी 7 साल की बेटी भी है। रूबी की क्लाइंट लिस्ट में मॉनी रॉय, संजीदा शेख, विक्रम भट्ट जैसे कई टीवी स्टार्स के नाम आते हैं। रूबी के साथ जो हुआ उसे लेकर अमित कहते हैं, जो हुआ वह ठीक नहीं हुआ। वह इससे निराश हैं। उम्मीद है रूबी को जल्द इंसाफ मिलेगा।
पिछले दिनों रूबी और अमित के अलग होने की खबरें भी आ रही थीं। बता दें, अमित टंडन क्योंकि सास भी कभी बहू थी, दिल दे के देखो जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। अमित ने अपने करियर की शुरुआत सिंगर बनने के ख्वाब से की थी। इसके लिए उन्होंने इंडियन आइडल बनने का सपना भी देखा था। इंडियन आइडल के सीजन 1 में वह बतौर कंटेस्टेंड नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख कर लिया। उन्होंने सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’, अदालत 2, कैसा ये प्यार है, जरा नच के दिखा में काम किया।

