‘ये है मोहब्बतें’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘बिग बॉस’ जैसे कई रियलिटी शो और डेली शो में नजर आ चुके अली गोनी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। अब इस समय अभिनेता अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने गणेश उत्सव के दौरान ‘गणपति बप्पा मोरया’ न बोलने के बारे में बात की और इसके अलावा उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के वायरल बुर्के पहनने वाले वीडियो के बारे में खुलकर बात की है। अली ने एक्ट्रेस की उस वीडियो का सच सभी को बताया है। साथ ही यह भी कहा कि इसके लिए भी लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था।
क्या बोले अली गोनी?
फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए अली ने कहा, “एक वीडियो जो जैस्मिन की वायरल हो रही है, जिसमें वो अबाया (बुर्का) पहन के वॉक कर रही है, तो जो ये अनपढ़ लोग हैं, मतलब मैं ये सोच के हैरान हूं कि इसलिए ट्रेवलिंग बहुत जरुरी है। ट्रेवलिंग में जो अनुभव लोगों को मिलना चाहिए ना, इसलिए बोला जाता है कि ट्रेवलिंग जरुरी है, क्योंकि इन गंवार लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है कि वो अबू धाबी है।”
इसके आगे अली ने कहा, “वो शेख जायद मस्जिद है। वहां पर जो भी जाता है, उसको वो पहन कर ली अंदर जाना पड़ता है। वरना आप अंदर नहीं जा सकते और यह रूल है, ये अबू धाबी में रूल है। आप नहीं जा सकते मस्जिद में बिना अबाया के, तो जैस्मिन और मेरी बहन जब वहां गए थे, उनको वहां एंटर नहीं करने दिया। वो गई उसने वहां से अबाया खरीदा, पहना और अंदर गई, क्योंकि वो अबू धाबी टूरिज्म प्रमोट करने गई थी। उसको इन्होंने ये बना दिया है कि जैस्मिन मेरे लिए… मैं उसको मदीना लेकर गया हूं।”
अली ने लास्ट में कहा, “मतलब आप देखो किस बात को घुमा के कि मैंने गणपति बप्पा मोरया नहीं बोला, उसको घुमा के ये कहां जा रहा है। इसके अलावा उनकी और मेरी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो मेरी मुंह पर हाथ रख रही है, वो पता है क्या बोल रही है वहां पर… जब चेंट करते हैं ना एक-दो-तीन चार गणपति की जय जयकार, तो काउंट करते-करते कहीं एक जगह पर आ गया कि गणपति है सबसे क्यूट। तो उसने उस पर वो किया था कि ये भी है क्यूट।”