Aly Goni Ganpati Controversy: टीवी अभिनेता अली गोनी इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में एक्टर का एक क्लिप सामने आया था, जिसमें वह अपनी दोस्त निया शर्मा और गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ मुंबई में गणेश उत्सव का हिस्सा बनने पहुंचे। इस दौरान तीनों ने मिलकर पैपराजी को भी पोज दिए और निया-जैस्मिन ने ‘गणपति बप्पा मोरया’ के नारे भी लगाए।

हालांकि, अली ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया और चुपचाप मुस्कुराते हुए खड़े नजर आए। इसके बाद कई लोगों ने उन्हें ‘गणपति बप्पा मोरया’ ना बोलने पर ट्रोल करना शुरू कर दिया, तो कुछ ने धर्मनिरपेक्षता पर ही सवाल खड़े कर दिए। अब अली ने एक इंटरव्यू दिया है और इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: कभी पैसों की बचत करने के लिए बस से ट्रेवल करती थीं राधिका आप्टे, आज करोड़ों की मालकिन हैं अभिनेत्री

गणपति कंट्रोवर्सी पर क्या बोले अली

अली गोनी ने हाल ही में फिल्मी ज्ञान को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने इस कंट्रोवर्सी के बारे में खुलकर बात की। अली ने कहा, “मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ होगा। मैं एक ऐसा इंसान हूं, जो लोग मुझे जानते हैं, जो मुझे पहचानते हैं और जिन लोगों ने शुरुआत से मेरी जर्नी देखी है, मैं सभी धर्मों आदर करता हूं। मेरे दिल में हर एक धर्म के लिए बहुत प्यार है और मैं ये सिर्फ बोलने के लिए नहीं बोल रहा हूं। मैं एक्टिंग नहीं कर रहा हूं और मुझे अगर एक्टिंग करनी होती तो मैं वहां भी कर सकता हूं।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “मैं भी कुछ बोल देता, लेकिन वैसा कुछ मेरे दिमाग में था ही नहीं। मुझे समझ नहीं आया, मैं अपने ख्यालों में था, मैं कहां पर था। मैं कुछ सोच रहा था, क्या कर रहा था। मैंने इतना ध्यान ही नहीं दिया कि ये चीज को लेकर भी इतनी बड़ी दिक्कत हो सकती है। मतलब इतने फ्री लोग भी हैं इस देश में, मुझे पता है, क्योंकि मैं देखता रहता हूं ट्विटर पर।”

अली ने ट्विटर को बताया बेकार

अपनी बात को जारी रखते हुए अली ने कहा, “ट्विटर बहुत खराब है, ये घटिया है। मतलब क्या औरत क्या मर्द… मतलब एक औरत एक औरत के लिए इतना बुरा बोलती है।” अली ने आगे कहा कि अगर मुझे किसी धर्म का अपमान करना होगा, तो मैं इतना तैयार होकर जाऊंगा ही नहीं। मैंने कपड़े पहने हैं, मैंने फेस्टिव वाले कपड़े पहने हैं और मैं पहली बार गया हूं गणपति पर। मैं जाता ही नहीं हूं, कभी नहीं जानता।”

मेरे धर्म में इसकी अनुमति नहीं: अली

अली ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि जब कहीं पूजा हो रही होती है, मुझे कभी समझ नहीं आया कि मेरा वहां जाकर कोई मतलब नहीं है। मुझे नहीं पता कि वहां क्या करना है। मैं आज तक पूरी जिंदगी यही सोचता रहा हूं कि कुछ गलत चीज न हो जाए, वहां पर कि सब पूजा कर रहे हैं और मैं कुछ बोल दूं। मैं कभी कुछ भी बोल देता हूं, कभी कुछ भी कर देता हूं। जैसे मैं अगर मस्जिद नमाज पढ़ने जा रहा हूं और अगर मैं अपने नॉन-मुस्लिम दोस्त को वहां ले जाऊं, उसको क्या पता कि क्या करना है।”

अली ने आगे कहा, “मैं क्यों ले जाऊं, मैं नहीं ले जाऊंगा, मुझे पता है कि उसे कुछ नहीं आता है। तो वैसे ही मैं कभी पूजा में नहीं जाता था और मेरे धर्म में इसकी अनुमति नहीं है। हम पूजा नहीं करते हैं, हम नमाज पढ़ते हैं, दुआ मांगते हैं और हर धर्म का सम्मान करते हैं। मैं कह नहीं सकता लेकिन ये लिखा गया है कुरान में, सभी का आदर करो और मैं तो पला-बढ़ा हिंदू हूं।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘ए राजा हमके बनारस घुमाई दा’ इंटरनेट पर छाया निरहुआ का ये गाना, 274 मिलियन व्यूज पाकर बना नंबर 1